बेमेतरा

ट्रैक्टर के पलटने से सवार बालक की मौत, एक घायल
01-May-2023 2:38 PM
ट्रैक्टर के पलटने से सवार बालक की मौत, एक घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 1 मई।  ग्राम गाड़ामोर में ट्रेक्टर के पलट जाने से ट्रेक्टर में सवार एक बालक की मौत हो गयी व एक अन्य बालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ भादवि की धारा 279, 337, 304ए भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

पुलिस द्वारा मृतक बालक दिव्यांश यादव के शव का पीएम कराया है। जानकारी के अनुसार ग्राम शनिवार की दोपहर ग्राम गाडामोर में 29 अप्रैल की दोपहर में इंजन ट्रेक्टर चालक द्वारा दिव्यांश यादव व देवेंद्र यादव को ट्रेक्टर में बैठा कर ग्राम गाड़ामोर से पाहरा रोड में वाहन चला रहा था।

ग्राम पाहरा में तालाब के पास पक्की रोड मे पहूंचने के दैारान ही ट्रेक्टर पलट गया, जिससे ट्रेक्टर में बैठै बालक दिव्यांश यादव (8) व उसके साथ बैठै देवेन्द यादव को चोट पहुंचा था जिसके बाद दोनों को घायल हालत में संजीवनी वाहन से शासकीय अस्पताल बेरला ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां पर डाक्टर ने जांच के बाद दिव्यांश की मौत होने की जानकारी दिया गया। वहीं देवेन्द्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने प्रार्थी मनोहर यादव पिता ईश्वरी यादव की रिपोर्ट पर वाहन चालक के खिलाफ भादवि की धारा 279, 304 अ व 337 के तहत अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना पर लिया गया है।


अन्य पोस्ट