बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 मई। बेरला-उरला मार्ग पर रात माल वाहक वाहन की ठेाकर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों मृतक ग्राम लाटा, पहरा व हरदी गांव के निवासी हैं। वे उरला में काम करने के बाद ग्राम लाटा जाने के लिए बाइक से एक साथ निकले थे। पुलिस के अनुसार ग्राम कंडरका के मुय मार्ग पर शनिवार की रात उरला की ओर से आ रही बाइक को माल वाहक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालते हुए ठोकर मार दिया।
इस दुर्घटना में बाइक सवार मोहित यादव ग्राम हरदी (42), शिव कुमार ग्राम लाटा व एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। तीनों घायलों को ग्राम गुधेली के 108 वाहन से उपचार के लिए मेकाहारा रायपुर भेजा गया। वहां मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद तीनों की मृत घोषित कर दिया। आज शवों को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
मोहित व शिव उरला की फैक्ट्री में काम कर लौट रहे थे
ग्रामीणो ने संभावना जताई कि ग्राम हरदी व लाटा निवासी दोनों उरला की फैक्ट्री में काम करने के बाद वापस लौट रहे थे। संभावना जताई जा रही है तीसरा व्यक्ति लिट लेकर उनकी बाइक में बैठा रहा होगा। यही कारण है कि उसकी पहचान नहीं हो सकी है। इस हादसे के बाद आये दिन सडक़ दुर्घटना होने पर लोगों में नाराजगी है।
हादसों में 5 दिन में 7 मौतें, 8 घायल किसी ने हेलमेट नहीं लगाया था
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में 5 दिन में हुए अलग-अलग सडक़ हादसों में 7 की मौत हो गई है, जबकि 8 घायल हुए हैं। बड़ी बात यह है कि इनमें से जितनी भी बाइक दुर्घटना के शिकार हुए हैं उसमें किसी के भी चालक ने हेलमेट नहीं लगाया था। इन दुर्घटनाओं में केवल दो सडक दुर्धटनाओं में से एक में पैदल चल रहा युवक वाहन दुर्घटना शिकार हुआ। एक में ट्रैक्टर पलटने से दुर्घटना हुई। शेष बाइक सवारों के साथ हुई हैं।
बेरला क्षेत्र में हुए चार अलग अलग दुर्घटना में लोगों की मौत हुई है जिसमें 24 अप्रैल की रात करामाल में बाइक दुधर्टना में एक की मौत व दो घायल हुए थे। 28 अप्रैल को कुसमी चौराहा में माल वाहक वाहन की ठोकर से एक नाबालिग की मौत व 3 नाबालिग घायल हुए थे। नवागढ़ थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवक की मौत हुई थी। शनिवार को ट्रैक्टर पलटने से एक नबालिक की मौत व एक घायल हुआ। शनिवार की रात हुए सडक़ हादसे में एक साथ तीन व्यक्ति की मौत हुई है। मोटर सायकल सें संबधित हुए दुर्घटना के शिकार लोगों की मौत सिर पर लगे गंभीर चोट से होना पाया गया है ।पर किसी के पास हेलमेट नहीं मिला है।


