बेमेतरा

नवीन आत्मानंद विद्यालय में इसी सत्र से होगी पढ़ाई
01-May-2023 2:25 PM
नवीन आत्मानंद विद्यालय में इसी सत्र से होगी पढ़ाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 1 मई।  जिले में सीएम की घोषणा के बाद प्रस्तावित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय आगामी सत्र से प्रारंभ किया जायेगा। स्कूलों में कक्षा 1 ली से 12 वीं तक की कक्षाओं में प्रवेश के लिए विद्यार्थी 5 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

जिले में हसदा, रांका-कठिया, कुसमी (बेरला), ठेलका, राजामोहगांव , परपोड़ी , दाढ़ी , नांदघाट मेें स्कूल प्रारंभ करने के लिए प्रवेश प्रक्रिया निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा संबाधित सभी स्कूल के प्राचार्य को जारी किया गया है।

जानकारी हो कि पूर्व में मुख्यमंत्री द्वारा जिले में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान आठ नये आत्मानंद स्कूल प्रांरभ करने के लिए घोषणा किया गया था। अब घोषणा के अनुसार हसदा, रांका-कठिया, कुसमी (बेरला), ठेलका, राजामोहगांव, परपोड़ी, दाढ़ी, नांदघाट में शुरू होने वाले नवीन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयो में आगामी सत्र से पढ़ाई प्रारंभ होगा।

अंतिम तिथि तक प्राप्त आवेदकों को लाटरी के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। जिसे देखते हुए प्राचार्य को विद्यालय में प्रवेश प्रारंभ को लेकर अधिक से अधिक प्रचारित, प्रसारित करने का आदेश जारी किया गया है। नोडल अधिकारी सुनील तिवारी से जानकारी लेने की लोगों से अपील की है।

जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि नवीन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सत्र 23-24 में कक्षा पहली से बारहवीं तक ऑनलाइन प्रवेश के लिए पोर्टल खोले गए है। सभी 8 स्थानों में भवन के जीर्णोधार के लिए कलेक्टर द्धारा पीडब्ल्यूडी, आरईएस एवं हाउसिंग बोर्ड को एजेंसी नियुक्त किया गया है। सभी निर्माण एजेंसियों को सत्र प्रारंभ तिथि 15 जून तक मरम्मत और जीर्णोदार कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है।


अन्य पोस्ट