बेमेतरा

हाइवा ने बाइक को मारी ठोकर, बालक की मौत , 3 घायल
30-Apr-2023 3:20 PM
हाइवा ने बाइक को मारी ठोकर, बालक की मौत , 3 घायल

 सडक़ पर पैदल जा रहे युवक को गाड़ी ने मारी ठोकर, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 30 अप्रैल। बेरला-बेमेतरा मार्ग पर कुसमी नहर पार चौराहा के पास शनिवार को अज्ञात माल वाहक चालक ने मोटर साइकल को ठोकर मार दी। हादसे में मोटर साइकिल पर सवार 11 वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं अन्य तीन बालक घायल हो गये। पुलिस ने ठोकर मारने वाले चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार मोटर साइकिल में ग्राम रामपुर भाड निवासी सवार थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम कुसमी नहर पार में मोटर साइकल को अज्ञात हाइवा चालक ने ठोकर मार दिया जिससे मोटर साइकल में बैठे अंशु यादव को गंभीर चोट लगने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं साथ में बैठे तीन बालक घायल हो गये।

सभी घायलों को एम्बुलेंस से बेरला के शासकीय अस्पताल लाकर भर्ती किया गया है, वहीं मृतक अंशु यादव के शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। रिपोर्टकर्ता दिनेश यादव की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात माल वाहक वाहन चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।

अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत

ग्राम खर्रा के पास बीती रात में अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत हो गई। सोशल मीडिया की मदद से युवक की पहचान की गई। मृतक बेमेतरा के वार्ड 19 निवासी युवक निकला । मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेरला बेमेतरा मार्ग पर ग्राम खर्रा के पास बीती रात अज्ञात वाहन चालक ने सडक़ पर पैदल जा रहे युवक को ठोकर मार दी, जिससे युवक के सिर व अन्य अंग में गंभीर चोट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

अज्ञात युवक की मौत होने की सूचना ग्रामीणों द्वारा बेरला पुलिस को दिया गया जिसके बाद मौके पर पहुंची और शव को लोगों की मदद से बेरला अस्पताल लाकर रखा गया। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक का फोटो व हुलिया वायरल कर लोगों से युवक का पतासाजी मांगी गयी।

सोशल मीडिया में फोटो देखकर बेमेतरा के जनप्रतिनिधि व परिजनों ने युवक की पहचान की। मृतक की पहचान अंकित सोनी (28) पिता राजेन्द्र सोनी वार्ड 19 निवासी के तौर पर किया गया ।

थाना प्रभारी नासीर खान ने बताया कि मृतक की पहचान हो गई है। प्रकरण में पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना किया जा रहा है।

चार पहिया वाहन पलटकर बांध में गिरा

बेमेतरा-सिरवाबांधा मार्ग में पुलिया के पास दो वाहन क्रासिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन अनियंत्रित होने के बाद पलटकर बांध में गिर गया। वाहन में सवार सभी 6 व्यक्ति सकुशल हैं, जिन्हें बाहर निकाला गया। वाहन को ग्राम हरदास निवासी महेश साहू का होना बताया गया है।

ज्ञात हो कि सडक़ के संकीर्ण होने की वजह से वाहन के बांध में गिरने की घटना पूर्व में भी हो चुकी है। इससे पूर्व माल वाहन वाहन बांध में पलट गया था।


अन्य पोस्ट