बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 30 अप्रैल। बेरला के जैन भवन में महावीर इंटरकाटिनेटल सर्विस आर्गेनाईजेशन रायपुर के सहयोग से जैन संघ बेरला के तत्वावधान में आयोजित नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर एवं चश्मा वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा शामिल हुए।
इस अवसर विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि नेत्र जांच शिविर का यह उद्देश्य है कि ग्रामीण अंचल के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके। जिससे नेत्र रोग बढ़ती जा रही हैं और लोग अंधेपन का शिकार बन जाते हैं, यदि समय पर उपचार किया जाए तो अंधेपन से बचा जा सकता है, इसलिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। नेत्र और कान हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है, इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और समय-समय पर इनकी जांच करवाते रहना चाहिए। आंख में कोई समस्या महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। शिविर में लगे विभिन्न स्टालों का अवलोकन कर चश्मा वितरण किए।
इस अवसर पर रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला, रासबिहारी कुर्रे अध्यक्ष नगर पंचायत बेरला, भारत भूषण साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत बेरला, मिथलेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा, मौजीराम साहू विधायक प्रतिनिधि, विजय जैन,हर्षद जैन, फत्ते जैन, सुनील जैन, गोल्डी जैन, नेहा सुराना, जित्तू बोथरा, घनश्याम महेश्वरी, सूर्यकांत साहू, किशन साहू, दिलीप निषाद, राजेश दुबे सभापति, रवि परगनिया सरपंच, सहदेव साहू, सरपंच, दिलहरन साहू सरपंच, संजू वर्मा सरपंच प्रतिनिधि, पिंटू सिन्हा, वीर लोकेश कावडिय़ा,वीर अशोक जैन, मोतिलाल ओशवाल, धर्मेंद्र जैन,रामसिंग गायकवाड सरपंच, रामसिंग वर्मा, हरसेवक सिन्हा सरपंच,नोहर देवांगन सरपंच, प्रमोद गौसेवक सभापति,अर्जुन देवांगन पार्षद, संतोष साहू पार्षद, शिवझड़ी सिन्हा पार्षद, पुष्कर परगनिया, सुकालु यादव, राजकुमार सेन, अर्पित परगनिया, गुड्डू सेन गोविंदा राजपूत, मोनल सिन्हा उपस्थित थे।


