बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 29 अप्रैल। ग्राम भरदा के सेवा सहकारी समिति प्रांगण में किसान आभार सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने धान खरीदी की मात्रा 20 क्विंटल प्रति एकड़ व समर्थन मूल्य 2800 रुपए किए जाने पर किसानों को बधाई दी।
सोसायटी अध्यक्ष पंकज राठी ने धान खरीदी 20 क्विंटल करने पर मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से किसान गरीब मजदूर के विकास के लिए सरकार सतत प्रयासरत है। भरदा के सरपंच ठाकुर प्रसाद साहू ने गांव की प्रमुख मांगों को क्षेत्रीय विधायक एवं कृषि मंत्री से पूर्ण करने की आग्रह किया।
इस अवसर पर विभिन्न कार्यों का लोकर्पण एंव भूमि पूजन कृषि मंत्री द्वारा किया गया। जिसमें धान गोदाम 27 लाख, 27 लाख की सीसी रोड का लोकार्पण एवं सीसी रोड 12 लाख भरदा नवधा चौक, 6.50 लाख सीसी रोड भरदा, 5 लाख सीसी रोड अमलीडीह, मुक्तीधाम भरदा में 5 लाख, शीतला रंग मंच 3.5 लाख कुल 70 लाख रु के कार्यों का लोकार्पण एंव भूमि पूजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से संतोष वर्मा ब्लाक अध्यक्ष, मनोज जायसवाल, दिनेश वर्मा जनपद अध्यक्ष साजा, राजेश चंदेल, प्रसाद साहू सरपंच भरदा, पंकज राठी सोसायटी अध्यक्ष भरदा, ओमप्रकाश वर्मा, तोप सिंह राजपूत सचिव ब्लाक कांग्रेस कमेटी साजा, दाऊ राम वर्मा, दिलीप वर्मा, सालिकराम साहू, , नरोत्तम साहू, महेन्द्र साहू, प्रमोद मिश्रा, राजेंद्र वर्मा, ईश्वर वर्मा, संग्राम सिंह राजपूत, परमेश्वर राजपूत, बिसाहू साहू, शारदा साहू, कुशल साहू कमलेश साहू, नीलेश साहू, डोमार दास, घनश्याम वर्मा, अजय वर्मा, दिनेश साहू, समारु साहू, लक्ष्मण प्रसाद मिश्रा, प्रीत राम, अवध यादव, परघानिया साहू, सुरेस साहू, ललित साहू तिजउ, संतराम साहू, दरबार चंदेल उपस्थित थे।


