बेमेतरा

शिवनाथ में डूबने से दो और तालाब में डूबकर एक की मौत
29-Apr-2023 3:27 PM
शिवनाथ में डूबने से दो और तालाब में डूबकर एक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 29 अप्रैल।
ग्राम मंगलोर में 3 वर्षीय बालक की शिवनाथ नदी में डुबने से मौत हो गई। बेरला थाना क्षेत्र के ही ग्राम जमधट में धन्नु पिता कृष्णा निषाद (45) की मौत शिवनाथ नदी में डुबने हुई है। नवागढ़ थाना के तालाब में डूबने से स्थानीय व्यक्ति सहदेव यादव की मौत हुई है। संबधित थाना पुलिस ने सभी प्रकरण में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू किया है। 

बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम मंगलोर व जमधट में अलग-अलग घटना में पानी में डूबने से दो लोगों की मौत हुई है। ग्राम मंगलोर में शिवनाथ नदी में डुबने से 3 वर्षीय बालक ईश्वर यादव पिता सालिक राम यादव की मौत हो गई। वह अपने 5 वर्षीय साथी के साथ अपने रिश्तेदार के पीछे शिवनाथ नदी में नहाने गया था, जिसकी जानकारी परिजनों को नहीं थी। परिजन नहाने के लिए आगे निकल गए तब नदी पार करते वक्त ईश्वर अधिक गहराई में जाकर डुब गया। साथी बालक ने लागों को डूबने की जानकारी देकर बचाने के लिए गुहार लगाई जिसे सुनकर नदी में तटबंध बनाने का काम करने वाले व परिजन मौके पहुंचे। मजदूरों ने गहराई में जाकर बालक को बाहर निकाला तब तक बालक की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए बेरला अस्पताल रवाना किया। पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

दो दिन से डूबा था, गोताखारों ने तालाश कर शव निकाला 
ग्राम जमधट निवासी धन्नु पिता कृष्णा निषाद (34) 25 अप्रैल को नशे की हालत में शिवनाथ नदी में नहाने गया था जहां पर मझधार में जाने के बाद वापस लौटते समय डूब गया। 
युवक के डूबने के बाद स्थानीय ग्रामीण नाविक व एनडीआरएफ की टीम ने नदी में दो दिनों तक उसे तलाशा। इसी दौरान नाविक व स्थानीय लोगों ने युवक के शव को बाहर निकाला। पुलिस द्वारा पंचनामा कराने के बाद शव का पीएम करवा कर परिजनो को सौंप दिया गया है। बेरला पुलिस ने दोनो प्रकरणों में मर्ग कायम कर विवेचना पर लिया है।

तालाब में डूबने से मौत
नवागढ़ बाजार पारा निवासी सहदेव यादव का शव स्थानीय भगनाबंद तालाब में उफले हालत में शुक्रवार को सुबह मिला। पुलिस के अनुसार मृतक दुकानों में मजदूरी का काम करता था। उसे बीते 25 तारीख से नहीं देखा गया था। आज सुबह उसका शव तालाब में मिला है। बताया गया कि मृतक अकेले रहा करता था। शुक्रवार को ही पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मामले में पुलिस द्वारा मर्ग कायम किया गया है।
 


अन्य पोस्ट