बेमेतरा

नवीन बाजार में तोड़ू दस्ते ने 30 कब्जे तोड़े
29-Apr-2023 3:26 PM
नवीन बाजार में तोड़ू दस्ते ने 30 कब्जे तोड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 29 अप्रैल। 
नगर पालिका के तोड़ू दस्ता ने शहर के नवीन बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। यह कार्रवाई मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में हुई। पालिका तोड़ू दस्ता की संयुक्त कार्रवाई में 30 अस्थाई दुकानें हटाई गईं। सडक़ पर सामान फैला कर कारोबार कर रहे दुकानदारों के सामान जब्त करने की कार्रवाई की गई है।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी के अनुसार शहर को अतिक्रमण मुक्त करने एवं फुटपाथ पर कारोबार करने वाले व्यापारियों को व्यवस्थित करने का अभियान जारी है। इसलिए पालिका प्रशासन की ओर से लगातार अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें हटाए गए दुकानदारों को अलग-अलग स्थानों पर अस्थाई वेंडिंग जोन बनाकर व्यवस्थित किया जा रहा है। माता भद्रकाली मंदिर प्रांगण व आसपास सडक़ पर सब्जी दुकान लगा रहे विक्रेताओं को सब्जी मंडी के चबूतरों में शिफ्ट किया गया है। अंडा, बिरयानी, चाट विक्रेताओं को बाजार पारा स्थित पुराना मटन मार्केट में व्यवस्थित किया गया है। इसके अलावा अन्य दुकानदारों को पौनी पसारी चबूतरों के पास शिफ्ट किया गया है। इस प्रकार हटाए गए दुकानदारों को अलग-अलग स्थानों पर शिफ्ट किया गया है ताकि उनका व्यापार प्रभावित ना हो।

मनमानी करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी 
बार-बार कार्रवाई के बावजूद दुकानदार मनमानी पर उतारू हैं। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों को फिर से सडक़ पर दुकान नहीं लगाने की समझाइश दी गई है। निर्देशों का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि शहर के मुख्य बाजारों में अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति बनने की लगातार शिकायत मिल रही थी। जिसके कारण आम नागरिकों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। सिद्ध शक्ति पीठ मां भद्रकाली मंदिर परिसर के आसपास कुछ सब्जी विक्रेता अतिक्रमण कर व्यापार कर रहे थे। मंदिर के पार्किंग स्थल पर अतिक्रमण के कारण मंदिर आने वाले भक्तगण सडक़ पर वाहन खड़ा करने को मजबूर थे।

दुकानदारों को खाली भूमि पर किया व्यवस्थित 
सप्ताह भर पहले सिंघौरी वार्ड में जिला अस्पताल जाने के मार्ग पर सडक़ किनारे दुकान लगा रहे सब्जी विक्रेता, चाट दुकान समेत अन्य अस्थाई दुकानदारों को हटाने की कार्रवाई की गई थी। क्योंकि सडक़ किनारे दुकान लगने के कारण भीड़ की वजह से जाम की स्थिति बन रही थी। वहीं मार्ग पर आए दिन सडक़ हादसे हो रहे थे। इस संबंध में शिकायत पर पालिका प्रशासन ने 50 से अधिक अस्थाई दुकानदारों को हटाने की कार्रवाई की। इन सभी दुकानदारों को पास में खाली भूमि पर व्यवस्थित किया गया। इस तरह से शहर के मुख्य बाजारों में अस्थाई दुकानदारों को सडक़ से हटाकर स्थित खाली जगहों में व्यवस्थित किया जा रहा है। 

पालिका प्रशासन ने चिल्हर सब्जी मंडी में अनावश्यक यातायात दबाव को दूर करने और व्यापारियों की मांग पर नवीन बाजार में पार्किंग पॉइंट बनाया था। लेकिन वहां भी अतिक्रमण हो गया था। ऐसी स्थिति में चारपहिया वाहनों के पार्किंग स्थल नहीं होने से वाहनों को बेतरतीब ढंग से कही भी खड़ा कर दिए जाते हैं। अब कार्रवाई के बाद अतिक्रमण मुक्त स्थल पर फिर से पार्किंग पॉइंट बनाए जाने की मांग की जा रही है।
 


अन्य पोस्ट