बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 अप्रैल। ग्राम तुमा निवासी युवती की जहरखुरानी के बाद जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। बेमेतरा पुलिस ने शून्य में मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए मरचुरी रवाना किया। जहां पर शव का पीएम करने के बाद परिजनों को सौंपा गया है।
जानकारी के अनुसार बीते 24 अप्रैल की रात चंदनु चौकी क्षेत्र के ग्राम तुमा में 20 वर्षीय युवती कुमारी लक्ष्मी साहू पिता कृष्णा साहू ने अपने घर में जहर का सेवन किया था, जिसके बाद परिजनों द्वारा युवती को रात में ही जिला अस्पताल लाकर उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। बुधवार को उपचार के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। युवती की मौत होने की सूचना मिलने पर जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराने के बाद शव को पीएम के लिए मरचुरी रवाना किया जहां पर डॉक्टर द्वारा पीएम किये जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार प्रकरण चंदनु थाना क्षेत्र के होने की वजह से कोतवाली में शून्य में प्रकरण दर्ज कर डायरी चंदनु पुुलिस को सौंपा जाएगा।


