बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 26 अप्रैल। ग्राम जौंग में शिवनाथ नदी के किनारे मंगलवार से 21 कुंडीय गणेश महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर ग्राम जौंग में भव्य शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा में जिलेभर से आई 3100 महिलाएं कलश लेकर शामिल हुई । पूरे गांव में भ्रमण के बाद आयोजन स्थल पर शोभा यात्रा का समापन हुआ।
शोभा यात्रा संत रामदास महाराज खाखी बाबा मठ हिंगोली महाराष्ट्र के नेतृत्व में निकाली गई । इसके बाद शाम 5 बजे बेमेतरा शहर धार्मिक यात्रा निकाली गई। जिसमें देश भर से आए सैकड़ों नागा साधु शामिल हुए। शहर के पुराना बस स्टैंड से निकली यात्रा का माता भद्रकाली मंदिर प्रांगण में समापन हुआ। यात्रा में शामिल साधुओं के दर्शन व आशीर्वाद के लिए शहरवासी उमड़ पड़े।
इस अवसर पर किसान नेता योगेश तिवारी, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, राजा पांडे, हर्षवर्धन तिवारी, सर्व हिंदू समाज जिला अध्यक्ष शत्रुहन साहू, रोशन दत्ता, व्यास नारायण तिवारी, अमरिका निर्मलकर समेत सैकड़ों सनातनी शामिल हुए।
गांव में नदी के किनारे हुई भव्य गंगा आरती
आयोजन के प्रथम दिवस शाम करीब 7 बजे गांव में नदी के किनारे भव्य गंगा आरती हुई। सैकड़ों दीप प्रज्वलित किए गए। इस अवसर पर दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए। किसान नेता योगेश तिवारी आयोजन के प्रथम दिवस सुबह शोभा यात्रा निकलने से लेकर शाम गंगा आरती में शामिल हुए। इस दौरान किसान नेता ने कहा कि धर्म नगरी बेमेतरा में इस तरह का भव्य आयोजन पहली बार हो रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। इसलिए इस आयोजन में जिलेवासी बढ़-चढक़र उपस्थिति दर्ज कराएं।
विभिन्न संप्रदाय के साधु संतों का आना जारी
इस महायज्ञ में देशभर से विभिन्न संप्रदाय के साधु संतों का आना शुरू हो गया है। महायज्ञ छोटे कुंभ के रूप में देखा जा रहा है। क्योकि कुंभ की तरह ही यज्ञ के प्रथम दिन नागा साधुओं का शाही स्नान एवं करतब हुआ। श्री राजीव लोचन महाराज चित्रकूट द्वारा प्रतिदिन राम कथा पर संगीत में प्रवचन होगा। यज्ञ के साथ संतानविहीन दंपतियों के लिए हरिवंश पुराण की कथा एवं पूजन का भी आयोजन होगा। इसके लिए 20 संतान विहीन दंपति ने नाम दर्ज कराया है।
महायज्ञ में बैठे 175 यजमान, श्रद्धालुओं को रोजाना महाप्रसाद का वितरण
21 कुंडीय श्री गणेश महायज्ञ का शुभारंभ 25 अप्रैल से होकर पूर्णाहुति 4 मई को होगी। इस महायज्ञ 175 यजमान शामिल हुए। असाध्य रोगों के उपचार के लिए 1 मई से 4 मई तक रोग नाशक यज्ञ होगा। गणेश महायज्ञ में देशभर से पहुंचने वाले सनातनियो के लिए प्रतिदिन भंडारा प्रसादी वितरण किया जाएगा। इस आयोजन में जूना अखाड़ा, सन्यासी बैरागी सम्प्रदाय, उदासीन सम्प्रदाय, रामानंदचार्य सम्प्रदाय, शाक्त सम्प्रदाय के संतों का आगमन हो रहा है।


