बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 अप्रैल। सोमवार शाम को जिला मुख्यालय में तेज हवाओं के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई । करीब घंटे भर तक रुक-रुक कर बारिश व ओलावृष्टि होती रही । करीब 4 से 5 सेंटीमीटर व्यास के ओलावृष्टि से सब्जी की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय में बीते 3 दिनों से शाम के समय मौसम बदलने के साथ बारिश हो रही है।
रुक-रुक कर हो रही बारिश से आम जनों को गर्मी से राहत मिली है। फिर से सोमवार को मौसम ने यू-टर्न लिया और जिले के कई हिस्सों में हवा तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई, वही जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में करीब एक घंटा तक बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। शनिवार के बाद रविवार की शाम से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा था। सोमवार के दोपहर बाद हवाओं के साथ नवागढ़, बेमेतरा, थान खम्हरिया समेत अन्य स्थानों में बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली।
बारिश से तापमान में गिरावट
चिलचिलाती गर्मी के बीच मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। तेज हवाओं के साथ बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है। बारिश से एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर बेमौसम बारिश की वजह से किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। क्षेत्र के सब्जी उत्पादकों को बीते 3 दिनों से हो रही बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है। सब्जियां खराब होने के कारण अब महंगी होने की संभावना है।
विवाह कार्यक्रमों में भी बारिश ने डाला खलल
शनिवार को अक्षय तृतीया के दिन अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश की वजह से विवाह कार्यक्रमों में भी खलल पड़ा। नगर सहित क्षेत्र में लगभग दर्जनों स्थानों पर विवाह समारोह का आयोजन किया गया था। दर्जनों घरों में बारात आई हुई थी और अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश से पंडाल उड़ गए।
तेज हवा के साथ बारिश की संभावना
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है, 11 जिलों में अंधड़ और बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी दी गई है। इधर, बेमेतरा में ओला वृष्टि हुई है। मंगलवार को सुबह 8.30 बजे तक के लिए यह अलर्ट जारी किया गया है। रायपुर केंद्र के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ-चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पंजाब और उसके आसपास 3.1 से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई के बीच विस्तारित है। एक द्रोणिका ,हवा की अनियमित गति दक्षिण छत्तीसगढ़ से दक्षिण तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. इसके प्रभाव से 24 अप्रैल को क्षोभ मंडल के निम्न स्तर पर प्रचुर मात्रा में नमी युक्त अपेक्षाकृत ठंडी हवा आने की प्रबल संभावना है। इसके प्रभाव से प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। साथ ही, प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने, वज्रपात होने और ओलावृष्टि की सम्भावना है।


