बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 24 अप्रैल। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा अनुरूप बेमेतरा शहर में साहू समाज के सामाजिक भवन निर्माण के लिए 50 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुई है। उल्लेखनीय है कि बेमेतरा प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने साहू समाज समेत सर्व समाज प्रमुखों से भेंट मुलाकात की थी। जिसमें समाज प्रमुखों ने सामाजिक भवन के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा था।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिला साहू संघ बेमेतरा के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 30 लाख एवं नगर साहू संघ बेमेतरा के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए राशि 20 लाख रुपए की घोषणा की थी। जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। स्वीकृति के लिए साहू समाज प्रमुखों ने मुख्यमंत्री व बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा का आभार जताया है । राशि स्वीकृत होने पर समाज प्रमुख बेमेतरा विधायक से उनके कार्यालय में सौजन्य मुलाकात किया।
प्रदेश के मुखिया समाज की चिंता करने वाले हैं
इस अवसर पर विधायक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया सर्व समाज की चिंता करने वाले हैं । मुख्यमंत्री की ओर से हर समाज के सामाजिक भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की गई है। जिन समाजों के सामाजिक भवन नहीं थे। उन्हें मांगलिक कार्यक्रम सामाजिक बैठक समेत अन्य कार्यक्रमों के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब भवन निर्माण से समाज प्रमुखों को काफी राहत मिलेगी। इस अवसर पर शकुंतला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा, रामधार साहू अध्यक्ष नगर साहू संघ बेमेतरा, पंचू साहू उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा, कैलाश साहू, बेनुराम साहू, योगी साहू, रामलाल साहू, ईतवारी साहू, वेदप्रकाश साहू समेत समाज के अन्य लोग उपस्थित थे।


