बेमेतरा

छेना थोपने का काम आ रहा है 30 लाख से बना हाटबाजार, विद्युत पोल से तार गायब
24-Apr-2023 2:47 PM
छेना थोपने का काम आ रहा है 30 लाख से बना हाटबाजार, विद्युत पोल से तार गायब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 24 अप्रैल।
नगर के सिधौरी वार्ड में 30 लाख से अधिक की लागत से बना हाटबाजार में निर्माण के 8 साल बीत जाने के बाद भी आज तक सब्जी बाजार नहीं लगाया गया है। 8 साल से बेकार होने के कारण 66 छत युक्त चबूतरा इन दिनों कंडा बनाने के लिए उपयोग किया जा रहा है। पसरा देखरेख के अभाव में जर्जर होने लगा है। चारो तरफ लगे विदयुत पोल से तार व लाईट ही गायब है। पूरे परिसर में कचरा व गंदगी फैला हुआ है।

सब्जी बाजार को व्यवस्थित स्वरूप देने के लिए 8 साल पूर्व प्रदेश सरकार की योजना के तहत नगर पालिका क्षेत्र के सिधौरी वार्ड में 8 चबूतरा समेत 66 दुकान का निर्माण हाट बाजार योजना के तहत किया गया था। हाट बाजार बनने के बाद जिला मुख्यालय में अलग-अलग स्थानो पर सडक़ किनारे बैठकर सब्जी बेचने वालों को बाजार के उक्त स्थल पर स्थानातरिंत किया गया जाना था। 

शहर के रहवासी इलाको से दूर होने के कारण आज तक हाटबाजार में सब्जी बाजार का संचालन प्रारंभ नहीं हो पाया है जिसकी वजह से चबूतरा व गुमटी नुमा दुकान धीरे-धीरे जर्जर होने लगा है। पूर्व पार्षद धनश्याम वर्मा ने बताया उनके कार्यकाल के समय निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था। 

चबूतरा में कंडा थोप रहे 
हाट बाजार का चबूतरा गोबर का कंडा बनाने के लिए उपयोग किया जा रहा है। सामने ही सिंघौरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तीन वार्ड का गौठान है। करीब में गोबर उपलब्ध होने के कारण खाली पड़े चबूतरा का उपयो किया जा रहा है। पूरी योजना फेल होने के पीछे गलत स्थल चयन को भी कारण बताया जा रहा है।

थोक सब्जी बाजार आ चुका है 
नगर पालिका द्वारा पूर्व नवीन बाजार में संचालित थोक सब्जी बाजार को हाटबाजार के करीब स्थानांतरित किया गया है जो बीते 5 साल से थोक सब्जी बाजार लगाया जा रहा है।

शहर का विस्तार हो रहा है
न्गर पालिका उपाध्यक्ष पंचू साहू ने बताया कि पूर्व की अपेक्षा नगर पालिका क्षेत्र का लगातार विस्तार हो रहा है। शहर के विस्तार को देखते हुए शहर में अलग अलग छोर में सब्जी बाजार का संचालन के लिए प्रस्ताव नगर पालिका में पूर्व में ही पारित किया जा चुका है जिस पर अमल को लेकर गंभीरता नही दिखाया गया है। इसी वजह से शहर में अव्यवस्थित तरीके से सब्जी बाजार, फल , ठेला लगाया जाता है। सुधार की दिशा में पहल कर शहर को व्यवस्थित किया जाना अब जरूरी हो चुका है।

हाटबाजार को व्यवस्थित कर दुकान संचालन के लिए दिया जायेगा
नगर पालिका सीएमओ भूपेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि उनके द्वारा हाटबाजार स्थल का निरीक्षण किया गया है। आने वाले दिनो में व्यवस्थित कराने के बाद व्यवस्थापन कराया जायेगा। बहरहाल जिला मुख्यालय के सिधौरी वार्ड में लाखो का बजट खर्च कर बनाया गया हाट बाजार बिते 8 साल से फ्लाप साबित हो रहा है। 8 साल शराब पीने वालों, अवारा मवेशियों का डेरा स्थल बना हुआ है।

अब संधारण के लिए चाहिए लाखों रुपया
हाट बाजार का चबूतरा व गुमटी क्षतिग्रस्त हो चुका है। 8 साल से बने स्थल का आज तक वैकल्पिक उपयोग नहीं किया गया है। जागरूकता के कमी के चलते लोग अनेक स्थानों पर सडक किनारे पसरा लगातार सब्जी, फल, मौसमी कारोबार करते है, जिन्हें इस पसरा स्थल को आंबटित कर बाजार को प्रारंभ किया जा सकता था, पर इस दिशा में पहल ही नहीं किया गया। हाटबाजार में पसरा के आलावा मुख्य दरवाजा लगाया गया था चारों तरफ विद्युत पोल व मास्क लाईट लगाया गया था पानी की सुविधा उपलब्ध कराया गया था । वर्तमान स्थिति में मुख्य दरवाजा टुटा हुआ है। विद्युत पोल से लाईट व तार गायब है पावर पंप बंद होने की जानकारी लोगों ने दिया है। बाजार को लगाने के लिए पूरी व्यवस्था को दुरूस्त करने में अब लाखों का बजट खर्च करना होगा जिसके बाद ही बाजार का संचालन प्रारंभ हो पायेगा। वार्ड 13 पार्षद सोमनाथ ध्रुव ने बताया कि मैं दो बार पार्षद बन चुका हूं हाट बाजार मेरे निर्वाचन क्षेत्र में है 8 साल से यहां पर दुकानें शुरू नहीं है आज भी दुकान खाली है।
 


अन्य पोस्ट