बेमेतरा
तालाब में की थी पत्नी की हत्या, पुलिस की हिरासत में था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 अप्रैल। धौराभाठा में बुधवार की सुबह तालाब में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति की जिला अस्पताल में संदिग्ध हालत में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस द्वारा शव का पीएम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक हत्या के बाद साजा पुलिस की हिरासत में था। उसकी उपचार के दौरान मौत हुई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम धौराभाठा में अपनी पत्नी कविता बारले (45) के सिर पर पत्थर मार कर मौत के घाट उतारने के आरोप में मृतका के पति कृपा दास बारले (51) को साजा पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया था, जिसके बाद आरोपी द्वारा रास्ते में उल्टी किया गया।
कृपाराम की तबीयत खराब होने पर सरकारी अस्पताल साजा में पुलिस जवानों की उपस्थिति में भर्ती किया गया था। साजा अस्पताल में उपचार के दौरान स्थिति को देखते हुए बेमेतरा जिला अस्पताल रेफर किया गया था, जहां पर उसे रात में भर्ती कराया गया था। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान गुरूवार की सुबह उसकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी विवेक पाटले ने बताया कि आरोपी को थाना लाया जा रहा था, पर उसकी बीमार स्थिति को देखते हुए साजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस स्टाफ तैनात किया गया था। गुरूवार की सुबह कृपा बारले की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत होने की जानकारी मिली। बेमेतरा पुलिस द्वारा पंचनामा व मर्ग की कार्रवाई की जाएगी।
बेमेतरा थाना प्रभारी अंबर सिह ने शून्य में प्रकरण दर्ज कर पंचनामा व पीएम करने कार्रवाई किया जाना बताया है। आगे कहा कि आने वाले समय में प्रकरण की डायरी साजा थाना को सौंपा जाएगा।
पीएम रिपोर्ट से होगा खुलासा
जिला अस्पताल सीएस डॉ. एसआर चुरेन्द्र ने बताया कि मृतक को साजा अस्पताल से बीमार हालत में रेफर किया गया था। जिला अस्पताल में भर्ती करने के बाद उपचार किया जा रहा था कि गुरूवार की सुबह उपचार के दौरान कृपा बारले की मौत हो गई, जिसका पीएम कराया गया है। मृतक के पीएम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
परिजन ने दर्ज कराया था हत्या का मामला
धौराभाठा के तालाब में सरेआम कविता बारले के सिर पर पत्थर पटकर हत्या करने वाले पति कृपादास बारले के खिलाफ साजा थाना में बसंत बारले ने धारा 302, के तहत अपराध दर्ज कराया गया था।


