बेमेतरा

मंत्री चौबे ने किया सुरही नदी तटबंध सुरक्षा कार्य का भूमिपूजन
19-Apr-2023 3:26 PM
मंत्री चौबे ने किया सुरही नदी तटबंध सुरक्षा कार्य का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 अप्रैल।
जीवनदायिनी सुरही नदी को संरक्षित एवं सुरक्षित करने के लिए साजा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं कृषि, जल संसाधन एवं पंचायती राज मंत्री रविंद्र चौबे ने अनुशंसा कर तटबंध सुरक्षा के लिए 4 करोड़ 97 लाख रुपए की स्वीकृति दी है। जिसका भूमिपूजन मंगलवार को किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे उपस्थित थे।

अतिविशिष्ट अतिथि युवा नेता अविनाश चौबे, अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष जांत्री बिहारी साहू, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संतोष वर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष दिनेश वर्मा, विधायक प्रतिनिधि विनोद कुंजाम एवं वरिष्ठ कांग्रेसी बलदाऊ मिश्रा, अमृत लाल गुप्ता, इस्माइल बैग, तिजऊ राम सिहोरे, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पन्नालाल जैन, राधेश्याम देवांगन नगर पंचायत के समस्त पार्षदगण, एल्डरमैन एवं जल संसाधन विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट