बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 अप्रैल। सोमवार को नगर पालिका तोड़ू दस्ता ने शहर के प्राइम लोकेशन की सरकारी जमीन पर हाल ही में हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की है। यह कार्रवाई बेमेतरा एसडीएम सुरुचि सिंह के नेतृत्व में हुई। रेवेन्यू विभाग व पालिका तोड़ू दस्ता की संयुक्त कार्रवाई में शहर के मध्य भारत माता चौक के पास करोड़ों रुपए कीमत की करीब 3 हजार वर्गफीट जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। उल्लेखनीय है कि बेमेतरा एसडीएम सुरुचि सिंह के नेतृत्व में शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है। बीते दिनों अभियान के तहत 36 दुकानदारों पर कार्रवाई की गई थी, जिसमें दर्जनभर दुकानों के चबूतरे तोड़े गए थे।
इस मामले में बेमेतरा एसडीएम को कुछ रसूखदार लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा किए जाने की शिकायत मिली थी। विभागीय जांच में शिकायत सही मिली। इसके बाद सरकारी जमीन पर कब्जा किए तीन लोगों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने कहा गया, लेकिन संबंधित अतिक्रमणकारियों द्वारा समय-सीमा में सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त नहीं किया गया। इसके बाद सोमवार को बेमेतरा एसडीएम के नेतृत्व में सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गई बाउंड्रीवाल को जेसीबी से ढहा दिया गया।
नहीं चला राजनैतिक रसूख
सरकारी जमीन पर कब्जा कर स्थाई निर्माण करने वाले कई व्यापारी अधिकारियों से अतिक्रमण नहीं हटाने को लेकर अड़ गए। अपने राजनीतिक रसूख का हवाला दे रहे थे, जिस पर बेमेतरा एसडीएम ने हिदायत दी कि सभी पर समान कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई में कोई भेदभाव नहीं होगा, चाहे कितना भी रसूखदार क्यों ना हो। जिन तीन लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया, उनकी गिनती शहर के प्रतिष्ठित लोगों में होती है। ऐसी स्थिति में बेमेतरा एडीएम की कार्रवाई से हडक़ंप मचा हुआ है और एक प्रकार से सभी अतिक्रमणकारियों के लिए मैसेज है कि कार्रवाई में कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा।
कार्रवाई कर दी गई हिदायत
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमणकारियों को फिर से अतिक्रमण नहीं करने हिदायत दी गई है। शहर में अतिक्रमण को चिन्हित कर संबंधित अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर समय सीमा में कब्जा हटाने के निर्देश दिए जा रहे हैं। बेमेतरा एसडएम सुरुचि सिंह के अनुसार शहर को अतिक्रमणमुक्त करने तक अभियान जारी रहेगा।
कार्रवाई में डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र उपाध्याय, रेवेन्यू विभाग से तहसीलदार रोशन साहू, नीलम पिस्दा, नायब तहसीलदार सतरूपा साहू, आरआई खुमान देशमुख, लक्ष्मी नारायण शर्मा, चंद्रशेखर खरे, सोमनाथ, पटवारी विजेंद्र वर्मा, कुंदन राजपूत, अभिषेक माली, एनके डिंडोरे आदि शामिल है। नगर पालिका अमला में आरआई रवि श्रीवास्तव, विनीत सिंह, डॉ साहू, प्रदीप सिंह, राजेश पवार, उपेश सोनी समेत अन्य अधिकारी-कर्मी शामिल थे।
मां भद्रकाली मंदिर के पार्किंग स्थल पर अतिक्रमण
सिद्ध शक्ति पठ मां भद्रकाली मंदिर परिसर के आसपास कुछ सब्जी विक्रेता अतिक्रमण कर व्यापार कर रहे हैं। मंदिर के पार्किंग स्थल पर अतिक्रमण के कारण मंदिर आने वाले भक्तगण सडक़ पर वाहन खड़ा करने को मजबूर रहते हैं। ऐसी स्थिति में बाजार में जाम की स्थिति बनती है। मंदिर समिति के अध्यक्ष छोटू माहेश्वरी ने बताया कि इस संबंध में लगातार शिकायत के बावजूद प्रशासन कार्रवाई को लेकर गंभीर नहीं है। इसके अलावा बेसिक स्कूल मैदान के पास दीगर प्रदेश से आए एक कपड़ा व्यापारी द्वारा करीब 1500 वर्ग फीट बेशकीमती सरकारी जमीन पर कब्जा कर बीते 3 सालों से कारोबार किया जा रहा है।
यहां संबंधित व्यापारी के द्वारा टीन शेड से दुकान का निर्माण किया गया है। इस संबंध में नगर पालिका से लगातार शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं किए जाने से सवाल खड़े हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार संबंधित दुकानदार से हर महीने करीब 15 हजार किराए की वसूली कुछ रसूखदार लोगों द्वारा की जा रही है।


