बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 अप्रैल। बिलासपुर से बेमेतरा आ रहे कार सवार 4 व्यक्ति ग्राम झाल के पास कार पलटने से घायल हो गये। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में सवार एक व्यक्ति व्यक्ति ग्राम ओटेबंद के निवासी व तीन व्यक्ति बेेमेतरा क वार्ड 21 के निवासी है। घायलों में एक महिला भी शामिल है।
जानकारी के अनुसार बिलासपुर से बेमेतरा आते समय ग्राम झाल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे ग्राम ओटेबन्द निवासी तारकेश्वर वर्मा (33) के सिर व हाथ में चोट पहुंची है। साथ में बैठे बिरेन्द्र वर्मा वार्ड 21 बेमेतरा निवासी के हाथ, संतोष वर्मा वार्ड 21 बेमेतरा निवासी के सीना, ज्योति वर्मा वार्ड 21 निवासी के पीठ में चोट पहुंची है। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती किया गया है।


