बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 14 अप्रैल। जिले के सरकारी दफ्तरों में कार्यरत अनियमित कर्मचारियों ने अपने 6 सूत्रीय मांग व पदाधिकारियों के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा अभद्र व्यवहार किये जाने के विरोध में गुरुवार को काम का बहिष्कार धारा 144 का पालन करते हुए अपने-अपने निवास पर ही रहे ।
संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ द्वारा नियमितीकरण समेत छह सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा है। इस बीच बिना वजह महासंघ के प्रदेश पदाधिकारियों को पुलिस प्रशासन द्वारा गिरफ्तार और अभद्र व्यवहार किया गया। महासंघ के तीनों कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नीलू ओगरे, रसोईया संघ की प्रदेश अध्यक्ष, सौरभ मिश्रा स्वच्छ भारत मिशन शहरी संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं चमन लाल साहू विद्युत विभाग ठेका कर्मचारी कल्याण संघ के प्रदेश महामंत्री के साथ पुलिस कर्मचारियों ने बर्बरता की है। पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में गुरूवार को जिले के अनियमित कर्मचारी अपने कार्यों का बहिष्कार किया है। स्वच्छता भारत मिशन के सौरभ मिश्रा ने बताया आज के बहिष्कार का जिले के सभी निकायो में काम काज प्रभावित हुआ है। जो आगे भी जारी रहेगा।
सचिवों ने धरना स्थल छोड़ा पर जारी रखा आंदोलन
अपने एक सूत्रीय मांग को लेकर बीते 16 मार्च से आंदोलन पर बैठे सचिवों द्वारा जिले में लागू धारा 144 के पालन में स्थानीय जयस्तंम्भ चैक से पंडाल हटा दिया है पर हड़ताल बरकरार रखा है। अभी भी संचिव पंचायत नहीं जा रहे हैं। अध्यक्ष चंद्रमौल त्रिपाठी, राजकुमार साहू, नरेन्द्र वर्मा, संजय वर्मा के अनुसार मांग पूर्ण होने पर ही काम पर वापस आएंगे।


