बेमेतरा

शंकराचार्य करेंगे शिवपुराण कथा का वाचन
14-Apr-2023 4:04 PM
शंकराचार्य करेंगे शिवपुराण कथा का वाचन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 14 अप्रैल।
जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती महाराज 17 दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं। शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने बताया कि शंकराचार्य गुरुवार को बालोद जिला स्थित पाटेश्वरधाम में चल रहे ब्रह्मवैवर्त पुराण के समापन के बाद दोपहर 2 बजे कथा स्थल से पाटेश्वरधाम (गौशाला) से डौंडी लोहारा होते हुए सडक़ मार्ग से 4.30 बजे बेमेतरा जिला के ग्राम सलधा आश्रम पहुचेंगे।

जहां प्रभारी ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद और समस्त बेमेतरावासियो के सहयोग से आयोजित शिव महापुराण कथा स्थल पहुचेंगे। बता दें कि शंकराचार्य भक्तो को दिव्यदर्शन, आशीर्वाद और शिवमहापुराण कथा श्रवण कराएंगे। गुरुदेव 13 से 20 अप्रैल तक सपाद लक्षेश्वर धाम में विराजमान रहेंगे।

शंकराचार्य के शिष्य और विधायक आशीष छाबड़ा ने बताया गुरुदेव का बेमेतरा वासी श्रीमद् भागवत के बाद से ही इंतजार कर रहे थे, जो गुरुवार से पूरा होने जा रहा है। बेमेतरा वासी शंकराचार्य के दर्शन के साथ साथ उनके सानिध्य में उनके श्रीमुख से शिवमहापुराण कथा श्रवणपान करेंगे।
 


अन्य पोस्ट