बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 अप्रैल। ग्राम मुलमुला स्थित वेंकटरामा पोल्ट्री फार्म में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर तोडफ़ोड़ करने का मामला सामने आया है। इस घटना में कंपनी को करीब 10 से 12 करोड़ के नुकसान का दावा किया गया है। कंपनी के जनरल मैनेजर हरीकृष्ण पर्चुरी ने तोडफ़ोड़ के लिए जिम्मेदार नवागढ़ विधानसभा के बड़े नेता समेत 14 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने चंदनू चौकी में आवेदन किया है।
महिला कर्मियों ने अश्लील हरकत व गली गलौच की दर्ज कराई शिकायत
कंपनी में कार्यरत महिला कर्मियों ने भी अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने वाले कुछ लोगों द्वारा अश्लील हरकत करने व गाली-गलौज देने की शिकायत दर्ज कराई है। कंपनी के मैनेजर के अनुसार 11 अप्रैल को पोल्ट्री फार्म में घुसकर देवेंद्र साहू ग्राम बदनारा, अरमान साहू, दिलीप साहू, संतोष साहू, विजय यादव, तुलसी बांधे, छोटू आडिल, राहुल शर्मा, अंशु केशरवानी, प्रिंस लहरें समेत अन्य लोग पोल्ट्री फार्म में डंडे एवं हथियार के साथ घुसकर उपद्रव मचाने लगे। मना करने पर कम्पनी के कर्मियों से मारपीट किया गया।
वाटर सप्लाई लाइन तोड़ी, मुर्गियों की मौत
कंपनी के मैनेजर ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने पोल्ट्री फार्म के वाटर सप्लाई पाइप लाइन को तोड़ दिया। नतीजतन हजारों मुर्गियों की मौत हो गई। इसके अलावा लाखों रुपए की रोटेम कम्युनिकेटर को तोड़ दिया गया। ट्रैक्टर अल्टरनेटर, ट्रैक्टर बैटरी, कंप्यूटर सीपीयू, वेंटीलेशन फैन, शेड कूलिंग पैड, स्टाफ रूम का दरवाजा तोड़ा गया। टैंकर में पड़े 4 हजार लीटर डीजल को बहा दिया गया।
महिला कर्मियों के साथ अश्लील व आपत्तिजनक हरकत
कंपनी के कार्यरत महिला वार्डन ने चंदनू चौकी में महिला कर्मियों के साथ अश्लील व आपत्तिजनक हरकत कर धमकाने की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत की प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक, राष्ट्रीय महिला आयोग दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ को प्रेषित की गई है। वार्डन ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 6 बजे पोल्ट्री फॉर्म में घुसे असामाजिक तत्व हॉस्टल के कमरों में घुस कर महिला कर्मियों से गाली गलौज व अश्लील हरकत करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे थे। वार्डन के अनुसार आरोपी करीब 1 घंटे से अधिक समय तक कमरे के बाहर निकालकर महिला कर्मियों को बेइज्जत करते रहे। कम्पनी में कार्यरत युवतियों से मारपीट की गई है। असामाजिक तत्वों के इस कृत्य से महिला कर्मियों में डर व दहशत का माहौल है।
अनाज भंडार का ताला तोडक़र अनाज की बोरियों की लूट
पोल्ट्री फार्म में घुसे लोगों की गुंडागर्दी का आलम यह था कि उन्होंने अनाज भंडार का ताला तोडक़र वहां रखे 84 बोरा चावल, दाल की बोरियों समेत अन्य अनाज को मालवाहक में भरकर ले गए। कंपनी के मैनेजर के अनुसार असामाजिक तत्व पोल्ट्री फार्म के मुख्य प्रवेश द्वार को तोडक़र अंदर प्रवेश किए। पोल्ट्री फॉर्म में घुसते ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया। कर्मियों को धमकाने के साथ कंपनी को नुकसान पहुंचाया गया है। हरीकृष्ण पर्चुरी, जनरल मैनेजर वेंकटरामा पोल्ट्री फार्म ने बताया कि आर्थिक सहयोग मांगा गया था, बड़ी राशि की डिमांड की गई थी। जिसकी पूर्ति नहीं करने पर पोल्ट्री फॉर्म को नुकसान पहुंचाने व सील कराने की धमकी दी गई है। संबंधित लोगों द्वारा पोल्ट्री फार्म में तोडफ़ोड़ कर 10 से 12 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाया गया है।
प्रदेश में 20 साल व मूलमुला में 4 साल से पोल्ट्री फार्म का कारोबार कर रहे हैं। पहली बार इस तरह की परिस्थिति का सामना करना पड़ा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। तोडफ़ोड़ के लिए जिम्मेदारों पर प्राथमिकी दर्ज करने चौकी प्रभारी चंदनू को आवेदन सौंपा गया है।
ग्रामीण देवेन्द्र साहू ने कहा कि शिकायत निराधार है, ग्रामीणों की ओर से पोल्ट्री फार्म से उठने वाली बदबू की लगातार शिकायत की जा रही थी। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा पूर्व में प्रदर्शन किया गया था, लेकिन प्रशासन की ओर से अपेक्षित कार्रवार्ई नहीं की गई। इसके बाद ग्रामीणों ने मदद मांगी। ग्रामीणों के कहने पर वहां पहुंचे थे। ग्रामीण उग्र प्रदर्शन कर रहे थे, जिन्हें हम लोग समझा रहे थे।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुरुचि सिंह के कहा कि उपद्रवियों के द्वारा धरना आंदोलन की कोई सूचना नहीं दी गई थी। कृत्य अपराधिक प्रतीत हो रहा है जांच के बाद उचित कार्रवार्ई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक एलेसेला के कहा कि इस संबंध में शिकायत मिली है। वैधानिक कार्रवार्ई की जाएगी। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।


