बेमेतरा
बिरनपुर मामला : सर्व समाज प्रमुखों ने घटना की कड़ी निंदा की
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 अप्रैल। ग्राम बिरनपुर की घटना के मद्देनजर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के आला अफसरों और सर्व समाज प्रमुखों एवं ग्रामीणों के साथ शांति समिति की बैठक ग्राम बिरनपुर में हुई। शांति समिति की बैठक में सर्व समाज प्रमुखों ने बिरनपुर में हुई घटना की कड़ी निंदा की। प्रतिनिधियों ने गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने पर सहमति जताई।
शांति समिति की बैठक में कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने सामाजिक सद्भावना-आपसी भाईचारे के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने समाज प्रमुखों से कहा कि बिरनपुर की घटना में शांति भंग करने में जो भी व्यक्ति शामिल हैं, उन सभी व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सर्व समाज के प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने कहा कि हम गांव में लंबे समय से साथ रह रहे हैं। पर्व त्यौहार भी साथ में मनाते रहे हैं। मतभेदों को साथ में बैठकर सुलझाएंगे और यह प्रयास करेंगे कि भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न ना हो।
शांति समिति की बैठक में पुलिस अधीक्षक एलिसेला ने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए कहा कि आप अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचें। उन्हें अच्छी शिक्षा दीजिए ताकि बच्चे अपना करियर बना सके। उन्होंने कहा कि हम सब को मिलकर समस्या के समाधान की दिशा में कार्य करना होगा। उन्होंने शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिलेवासियों से अपील करते हुए धारा-144 का पालन करने, किसी भी असामाजिक तत्वों के बहकावे में न आने को कहा। उन्होंने अफवाहों से बचने, फेक वीडियो, फेक फोटो या किसी भी तरह के भडक़ाऊ पोस्ट जिससे किसी भी धार्मिक आस्था या व्यक्ति की छवि धूमिल हो सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट करने से बचने की समझाइश दी। उन्होंने कहा कि जिले के किसी भी स्थान में भीड़ इक_ा ना करें। बैठक में दुर्ग संभाग के प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक आनन्द छाबड़ा, पुलिस महानिरीक्षक संजीव शुक्ला, पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलिसेला, अनुविभागीय अधिकारी साजा विश्वास राव मस्के सहित सर्व समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।


