बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 12 अप्रैल। बेमेतरा-दुर्ग मार्ग पर ग्राम हडग़ांव में सडक़ दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई व एक युवक घायल हुआ। बेमेतरा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना पर लिया है। मृतक के शव का जिला अस्पताल में पीएम किया गया। जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम हडग़ांव में दुर्ग की ओर से आ रहे मालवाहक के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए देवरबीजा की ओर जा रहे बाइक सवार को ठोकर मार दिया जिससे बाईक चला रहे युवक भोला राम निर्मलकर पिता नंदु निर्मलकर (21) ग्राम भेडनी व आशीष कुमार निर्मलकर (18) को गंभीर चोंट पहुंचा था जिन्हें 108 वाहन से जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर मौजूद डॉक्टर ने भोला राम की मौत होने की पुष्टि की। घायल आशीष कुमार का प्राथमिक उपचार कर अस्पताल में भर्ती किया गया। मंगलवार को शव का पीएम कर परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने मृतक के परिजन कीर्ति निर्मलकर की रिपोर्ट पर वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। देवरबीजा चौकी पुलिस ने मालवाहक वाहन को जब्त कर परिसर में खड़ा कर दिया है।


