बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 अप्रैल। ग्राम रामपुर (भाड़) एवं कुसमी में आयोजित दो दिवसीय छत्तीसगढ़ स्तरीय लोककला छत्तीसगढ़ लोक कला महोत्सव में मुख्य अतिथि आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा शामिल हुये। इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की लोककला संस्कृति हमारी धरोहर है। छत्तीसगढ़ की पहचान न केवल भारत वर्ष में अपितु विदेशों में भी है।
ऐसे आयोजनों से छत्तीसगढ़ के सुदूर अंचल में रहने वाले कलाकारों को मंच प्रदान होता है। गांव में भी इस तरह का वृहद आयोजन होना अपने आप में गौरव की बात है।
ग्राम रामपुर(भांड) के ग्रामवासियों की मांग अनुरूप विधायक ने ठेठवार समाज सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 6.50 लाख रूपए सहित मंच के सामने टीन शेड निर्माण के लिए 02 लाख एवं शिव मंदिर के पास सीमेंटीकरण कार्य के लिए 50 हजार रुपए की घोषणा की। साथ ही ग्राम पंचायत कुसमी में विधायक निधि से निर्मित सतनामी समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 10 लाख रूपए का फीता काटकर लोकार्पण किये।
इस अवसर पर हीरा देवलाल वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, सरस्वती साहू सभापति जनपद पंचायत बेरला, रोशन वर्मा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति कुसमी, संतोष साहू सरपंच, राजेश यादव सरपंच, अविनाश साहू, कृष्णचंद दुबे, रामाकांत साहू, भानु यादव, इतवारी वर्मा, कुलेश्वर कुर्रे अध्यक्ष ब्लाक सतनामी समाज, हरिराम सिन्हा, बल्ला ठाकुर, हेमंत यादव, मधु तिवारी, वेदराम सिन्हा, कामता वर्मा, यशवंत साहू, प्रितराम धीवर, खूबी धीवर, चंद्रकुमार सोनवानी, नीलेश वर्मा, भारत साहू, बोधन साहू, छन्नू साहू, नेतराम साहू, थानूराम साहू, रामेश्वर साहू, प्रकाश साहू, घनश्याम साहू, शंकर साहू, मोतीराम साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।


