बेमेतरा

सांप्रदायिक माहौल खराब करने वाले समुदाय विशेष के लोगों पर हो कड़ी कार्रवाई - योगेश
10-Apr-2023 2:38 PM
सांप्रदायिक माहौल खराब करने वाले समुदाय विशेष के लोगों पर हो कड़ी कार्रवाई - योगेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 10 अप्रैल।  साजा विधानसभा के ग्राम बीरनपुर में भडक़ी सांप्रदायिक हिंसा में 22 वर्षीय भुनेश्वर साहू की मौत हो गई। शनिवार रात में किसान नेता योगेश तिवारी, राजीव लोचन महाराज शोक संतप्त परिवार से मिलने के लिए ग्राम बीरनपुर पहुंचे थे। जहां पुलिस उन्हें परिवार से मिलने से रोक दिया था, लेकिन पुलिस अधिकारियों से चर्चा के बाद पीडि़त परिवार से मिलने की अनुमति दी गई। राजीव लोचन महराज के मार्गदर्शन मे किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि कृषि प्रधान बेमेतरा जिला की पहचान शांतिप्रिय एवं सांप्रदायिक सद्भाव वाले जिले की रही है। बीते कुछ महीनो से जिस तरह से सामाजिक सौहार्द बिगाडऩे का प्रयास समुदाय विशेष के लोगों द्वारा किया जा रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। एक वर्ग विशेष के द्वारा हिंसात्मक रूख अपनाया गया। घर में घुसकर धारदार हथियार से एक युवक की हत्या की गई। जिले में साम्प्रदायिक माहौल खराब करने वाला कदम है।

आरोपियों को फांसी देने के साथ पीडि़त परिवार को मिले मुआवजा

किसान नेता योगेश तिवारी ने सोमवार को हिंदूवादी संगठनों के प्रदेश बंद आहवान को समर्थन दिया है। उन्होंने व्यापारी बंधुओं से बंद को सफल बनाने के लिए समर्थन देने की अपील की है। किसान नेता योगेश तिवारी ने हत्या के आरोपियों को फांसी देने की मांग की है। वहीं पीडि़त परिवार को राज्य सरकार की ओर से 50 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई।

उन्होंने कहा कि जब राज्य सरकार उत्तर प्रदेश के किसानों को 50-50 लाख मुआवजा दे सकती है। तो प्रदेश के नागरिक पहली प्राथमिकता होना चाहिए। इसलिए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई के साथ पीडि़त परिवार को 50 लाख रुपए आर्थिक मुआवजा दिया जाए। कल बिरनपुर जाकर पीडि़त परिवार से मिलने वालों में पीयूष शर्मा, सिद्धान्त तिवारी, मनोज पटेल, गिरीश गबेल, तुषार राजपूत, शिवम दीवान, मृत्युंजय दुबे, संतोष साहू, अमन शर्मा, तीरथ वर्मा, मयंक साहू, सार्थक साहू, शिव तिवारी, आशीष साहू, मनोहर यादव, राजू यदुवंशी, युवराज निर्मलकर, विनय पटेल, मनोहर यादव, सुशील साहू, ललित साहू, गन्नू साहू, केशलाल साहू, मनोज सिन्हा, टोपेन्दर सोनवानी, लखन चक्रधारी, राजू साहू, नरेश राय, बलराम बंजारे, भरत कोसले, देलकुमार आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट