बेमेतरा

सामाजिक सौहार्द एवं सामंजस्य बना रहे - योगेश
09-Apr-2023 2:28 PM
सामाजिक सौहार्द एवं सामंजस्य बना रहे - योगेश

बीरनपुर पहुंचकर घटना का विरोध किया

बेमेतरा,  9 अप्रैल।  कृषि प्रधान जिला बेमेतरा की पहचान शांतिप्रिय एवं सांप्रदायिक सद्भाव वाला जिला रहा है तो पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से सामाजिक सौहार्द बिगाडऩे का प्रयास कुछ लोगों के द्वारा किया जा रहा है जिसके निंदा जितनी की जाए वह कम है। राजीव लोचन महराज के मार्गदर्शन में किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों साथी के साथ बिरनपुर पहुँचकर घटना का विरोध दर्ज किया। उन्होंने कहा कि जिले की दशा और दिशा बिगडऩे ना पाए सामाजिक सौहार्द एवं सामंजस्य बना रहे यह प्रयास किया जाएगा। साथ ही साथ इस तरह की हरकत को  शांतिप्रिय जिला कभी बर्दाश्त नहीं करेगी तथा वे इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।


अन्य पोस्ट