बेमेतरा

यादव समाज की भागीदारी हर क्षेत्र में दिखती है - छाबड़ा
09-Apr-2023 2:24 PM
यादव समाज की भागीदारी हर क्षेत्र में दिखती है - छाबड़ा

श्रीराधाकृष्ण चौक निर्माण कार्य की आधारशिला रखी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 अप्रैल
। नगर पंचायत बेरला में झेरिया यादव समाज द्वारा आयोजित श्रीराधाकृष्ण चौक निर्माण भूमिपूजन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए।

सर्वप्रथम भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना कर नारियल तोड़ भूमिपूजन किए। विधायक आशीष छाबड़ा ने जय यादव, जय माधव के जयकारे लगाते हुऐ कहा कि आज नगर पंचायत बेरला में राधाकृष्ण चौक निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गई है, निर्माण होने से नगर सहित आसपास के गांवों के धर्मप्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र साबित होगा। क्षेत्र का चहुंमुखी विकास पहली प्राथमिकता है।

विधायक ने कहा कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार सभी वर्गों के अधिकारों की रक्षा उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य व आत्मसम्मान के लिए सतत प्रयासरत है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़, बिजली, पानी जैसे बुनियादी सुविधाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के साथ लोगो की आत्मनिर्भर बनाने रोजगार के साथ उन्हें स्वरोजगार भी उपलब्ध करा रही है। झेरिया यादव समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। भगवान श्रीकृष्ण वंशज हैं, भगवान श्रीकृष्ण ने धर्म व सत्य का साथ दिया, हम सभी को उनके गुणों को आत्मसात करना चाहिए, छत्तीसगढ़ के विकास में यादव समाज का अहम योगदान है। यादव समाज की अपनी एक अलग पहचान है।

इस अवसर पर गणेश गौसेवक सरंक्षक छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज, रासबिहारी, हीरा वर्मा, भारतभूषण साहू ने भी सभा को संबोधित किया। साथ में राजेश दुबे सभापति, सुनील जैन, चितरेखा साहू , किसन साहू , प्रमोद गौसेवक, पीआर सिन्हा, जय प्रकाश बघेल, बलराम यादव, सरजू यादव, पुरुषोत्तम यादव, अनुजराम यादव, हरिश्चंद यादव, तिरिथ राम यादव, परदेशीराम यादव, प्रेमलाल यादव, अमलेश यादव, गोपाल साहू, नारायण डगरे, धनेश यादव, डीसी यादव, एमएल यादव उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट