बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 अप्रैल। शहर व अंचल के हनुमान मंदिरों में हनुमान जी का विधि विधान से पूजा अर्चना कर चोला चढ़ाया गया। मंदिरों में हनुमान चालीसा, भजन, बजरंग बाण व भक्ति गीत गाए गए। हनुमान जन्मोत्सव पर नगर के पिकरी, नया बस स्टंैड, भारत माता चौंक, सिंचाई विभाग कालोनी, कचहरी चौक, पुराना बस स्टैंड, दुर्ग रोड़, गंजपारा, दुर्गा मंदिर, पुरोहित मुहल्ला, बाजार पारा, जिला कार्यालय परिसर, कोबिया, सिधौरी, कृष्ण मंदिर, रामजानकी मंदिर समेत सभी मंदिरो में जन्मोत्सव मनाया गया। साथ ही शहर के 12 स्थानों पर भंडारा व प्रसाद, शर्बत वितरण किया गया।
भक्तों की रही भीड़, पुराना बस स्टैंड मंदिर
पुराना बस स्टैंड के दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ रही। समिति के सदस्यों ने मंदिर प्रांगण में सक्रियता से जुटी रही।
श्रीरामजानकी मंदिर में रात तक भंडारा
राम जानकी मंदिर में दो दिन का कार्यक्रम था। प्रथम दिन भक्त हनुमान जी को चोला व प्रिय वस्तु अर्पण कर हवन पूजन किया गया। जिसके बाद रात 9 बजे तक भंडारा हुआ।
महिलाओं ने प्रसाद वितरण किया
मंडी काम्प्लेक्स दुर्ग रोड में पीपल वाले हनुमान मंदिर नगर पालिका अध्यक्ष शकुन्तला मंगत साहू एवं पार्षद रश्मी फणेन्द्र मिश्रा, वंदना शर्मा शामिल हुई। इन्होंने प्रसाद एवं आइस्क्रीम वितरण किया। गगन गुम्बर, राजेश शर्मा, राजेश सिंघानिया, महेश शर्मा, आनंद शर्मा, टिकेश्वर वर्मा, सुधीर कसार, जगजीत आजमानी, गोलू साहू, मोंटी साहू, अनिल सिन्हा, छोटा यादव, निखिल शुक्ला, तिलक देवांगन मौजूद रहे।


