बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 अप्रैल। भगवान श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर किसान नेता योगेश तिवारी बेमेतरा विधानसभा के ग्राम बचेड़ी, बीजाभाट, नेवनारा, सिलघट (भिभौरी) में आयोजित भव्य शोभा यात्रा में शामिल हुआ। बेरला बाजार चौक में आयोजित तीन दिवसीय रामचरित मेला में बतौर अतिथि उपस्थित रहे। यहां उन्होंने प्रभु श्री राम जी का कथा श्रवण किया। गांव शहर के सभी भगवान श्री हनुमान जी मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना किया।
इस अवसर पर किसान नेता ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि रुद्र यानी भगवान शिव। हनुमान जी शिव के 11वें रुद्रावतार और भगवान राम विष्णुजी के 7वें अवतार हैं। जब भगवान विष्णु ने श्रीराम के रूप में पृथ्वीलोक पर असुरों का संहार करने के लिए एक सामान्य मनुष्य के रूप में जन्म लिया तो शिवजी चिंतित हो गए। इस कारण प्रभु की सहायता के लिए वे स्वयं भी हनुमान का अवतार लेकर उनकी सहायता के लिए धरती पर आ गए। हनुमान जी भगवान राम के परम भक्त हैं। इसलिए उन्हें राम भक्त हनुमान भी कहा जाता है। इस अवसर पर हेमंत शर्मा, बृजेश शर्मा, कैलाश सोनी, बलवंत देवांगन, बिशाहु सिन्हा, नूतन शर्मा, सरजू यादव, प्रेमलाल यादव, दामोदर अग्रवाल, गणेश सोनी, ओम सोनी, टिकेंद्र सोनी, रमेश सोनी विजय सिन्हा, श्याम सोनी, लखन चक्रधारी, राजू साहू, योगेश धीवर, अनेश्वर यादव, भूपेश टिकरिहा, रोशन वर्मा, होरिलाल साहू, टोमन नेताम, खोमलाल निषाद, मोनिका निषाद, टिकेश्वरी वर्मा, योगेश वर्मा, देवांशु शर्मा, वाशु मिश्रा, लालू, राकेश देवांगन, भानु देवांगन, रोहित, छोटू देवांगान,उमाकांत मिश्रा, राहुल, हर्ष, हिमांशु, वैभव, गोलू, सूर्यकांत मिश्रा, मनोज शर्मा, अमन, नमन, रमन, मोटू,लक्ष्मीनारायण, संतुष्ट देवांगन, विजय देवांगन, उज्ज्वल, कुलेश्वर, शिवम देवांगन समेत सैकड़ों भक्त शामिल हुए।


