बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 अप्रैल। बेरोजगारी भत्ता के लिए जिला मुख्यालय पहुंचे आवेदकों को सर्वर की वजह से धंटो तक परेशान होना पड़ा। सर्वर की वजह से आज आनलाइन पंजीयन व सत्यापन के लिए आवेदन करने वाले सैकड़ों आवेदकों को बैरंग लौटना पड़ा। कलेक्टोरेट के दोनों लोक सेवा केन्द्र में 11 से 4 बजे तक सैकडों आवेदकों की भीड़ लगी रही। सर्वर डाउन होने की वजह से आर्थिक सर्वेेक्षण का काम भी कमजोर रहा।
आर्थिक सर्वेक्षण में लगे कर्मचारी दिनभर हुए परेशान
बेरोजगारी भत्ता व आर्थिक सर्वेक्षण के कार्य में कमजोर नेटवर्क बाधा साबित हो रहा है। कलेक्टोरेट परिसर मे संचालित दो लोक सेवा केंद्र और रोजगार पंजीयन कार्यालय में बुधवार को पहुंचे आवेदकों का खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
बेरला, साजा, नवागढ़ व बेमेतरा ब्लाक के दूर दराज इलाके से आने वाले आवेदक जिले के एक मात्र रोजगार पंजीयन कार्यालय में पंजीयन कराने पहुंचे थे, पर सुुबह से लेकर शाम तक इंतजार करने के बाद पंजीयन कार्यालय में 200 आनलाइन आवेदन एप्रुवल ही हो पाए।
ओवर टाइम काम कर किया 190 सत्यापन
सर्वर कमजोर होने की कारण आनलाइन काम ठप रहा है पर जैस तैसे कर बुधवार चार बजे सर्वर में सुधार होने पर वापस जाने की अपेक्षा नेटवर्क दुरूस्थ होने का इंतजार कर रहे 130 आनलाइन आवेदन किए गए। जिसके बाद रोजगार कार्यालय में नये पुराने सभी तरह के 191 आवेदन का सत्यापन किया गया। रोजगार कार्यालय के कर्मियों ने बताया कि आम दिनों की अपेक्षा ओवर टाइम ड्यूटी कर सत्यापन का काम किया गया है।
शाम 4 बजे सर्वर में सुधार आया, फिर शुरू हुआ काम
जिला कार्यालय के लोक सेवा केन्द्र व किसान सहायता कक्ष में बेरोजगारी भत्ता का आनलाइन आवेदन का कार्य किया जा रहा है। दोनों केन्द्र में सुबह 9 बजे से आनलाइन आवेदन करने वाले दूर दराज से पहुंचे थे। कार्यालय में आने के बाद आवेदकों को कमजोर नेटवर्क की वजह से नेटवर्क में सुधार आने का करीब 7 घंटे तक इंजतार करना पड़ा है। पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड होने के कारण आवेदकों को पूरा दिन ईधर उधर भटक कर गुजारना पड़ा। थानखम्हरिया से आई प्रिया तिवारी ने बताया कि वो 11 बजे आई है पर अभी तक दस्तावेज अपलोड नहीं हो पाया है।
उर्मिला यादव ने भी सर्वर की कमजोरी की वजह से 10 से 15 मिनट के काम में घंटों लग रहा है। सल्धा निवासी मनोज कुमार साहू, राजकुमार, व अरूण यादव ने बताया कि उनके ही तरह सैकड़ों आवेदक हैं जिन्हें आज नेटवर्क की समस्या का सामना करना पड़ा है। अशोक कुमार ने बताया कि वो आज वापस जा रहा है कल फिर आना होगा। दीगर सीएससी सेन्टरों में भी सर्वर की समस्या रही है।
आर्थिक सर्वेक्षण का सत्यापन कार्य भी प्रभावित हुआ
जिले के चार ब्लाक बेमेतरा, साजा, बेंरला व नवागढ में 19800 व्यक्तियों का आर्थिक सर्वेक्षण पंजीयन दल द्वारा मौके पर किया गया। इसमे से केवल 744 प्रकरणों का सत्यापन हो पाया है। बताया गया कि प्रतिदिन सर्वेक्षण कार्य में होने वाले डाटा की संख्या को देखते हुए वर्जन में बदलाव किया गया है। अपडेट कार्य होने की वजह से आज सर्वर कमजोर रहा है। इसलिए आज पांचवे दिन अपेक्षाकृत कमजोर पंजीयन हुआ है।
नवागढ़ में 15 तो बेरला में 17 सत्यापन
चारों विकासखंड में गठित प्रगणक दल द्वारा घर-घर जाकर जारी सामाजिक व आर्थिक सर्वेक्षण में पंजीयन कार्य कराया जा रहा है। जारी आर्थिक सर्वेक्षण कार्य में बेमेतरा ब्लाक के 5472 पंजीयन किया गया है जिसमें से 432 का सत्यापन बेहतर हुआ है। इसी तरह साजा ब्लाक में 4354 का पंजीयन किया गया है और 280 का सत्यापन हुआ है। पंजीयन के बाद सत्यापन को लेकर सुपरवाईजरों द्वारा बेरला में 6240 पंजीयन में से केवल 17 का सत्यापन किया गया है।
इसी तरह नवागढ़ ब्लाक में 3724 पंजीयन किया गया, वहीं केवल 15 का सत्यापन हो पाया है।


