बेमेतरा

नगर पंचायत में ग्यारह वाहन, सात का पंजीयन नहीं
04-Apr-2023 2:44 PM
नगर पंचायत में ग्यारह वाहन, सात का पंजीयन नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 अप्रैल।
नवागढ़ नगर पंचायत का फायर ब्रिगेड जब सडक़ दुर्घटना के मामले में नादघाट थाने में जब्त हुआ तब यह जानकारी सार्वजनिक हुई की उक्त वाहन का पंजीयन ही नहीं है। बिना पंजीयन वर्षो से चल रहे फायर बिग्रेड ने नगर पंचायत के पूरे सिस्टम की पोल खोल दी। जब नगर पंचायत में पत्राचार कर नगर पंचायत के वाहनों के संबंध में पूछा गया तब मामला उजागर हुआ।

नगर पंचायत ने पत्र क्रमांक 1650 में दिनांक 31 मार्च को जो जानकारी दी है उसमें लिखा है, बेक हो लोडर का पंजीयन नहीं है। फायर बिग्रेड का पंजीयन नहीं है। मिनी टिप्पर क्रमांक 2 पंजीयन नहीं, मिनी टिप्पर क्रमांक 3 पंजीयन नहीं, ट्रैक्टर आइचर पंजीयन नहीं, ट्राई साइकिल पंजीयन आठ नग का नही, ई रिक्शा का पंजीयन नहीं, दो ट्रैक्टर, दो मिनी टिप्पर का पंजीयन है, ट्राली के पंजीयन का कोई उल्लेख नहीं है।

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अंजोर दास घृतलहरे ने कहा कि जिन वाहनों के पंजीयन नहीं है, उन वाहनों की तत्काल जब्ती हो। जब पंजीयन नहीं तो सडक़ पर नहीं चलना चाहिए। पूर्व सरकार, वर्तमान सरकार दोनों इसके लिए जिम्मेदार हैं। गरीब का मकान नापने तोडऩे टीम पहुंच जाती है। इन वाहनों को नवागढ़ थाना में नगर पंचायत खड़ी कर ईमानदारी का परिचय दें।

सीएमओ नगर पंचायत टी आर चौहान ने कहा की नगर पंचायत में जिन वाहनों का पंजीयन नहीं हुआ है उसके लिए प्रयास जारी है।
 


अन्य पोस्ट