बेमेतरा

बोलेरो से जा भिड़े बाइक , एक की मौत
03-Apr-2023 3:06 PM
बोलेरो से जा भिड़े बाइक , एक की मौत

बेमेतरा, 3 अप्रैल। देवकर नगर के गौरव पथ मार्ग पर केदार ऑटो के सामने रोड में खड़ी तखत (बाजवट)से भरी बोलेरो पिकअप पर जा भिड़ी दोपहिया वाहन। पुलिस चौकी देवकर से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहिया में 2 लोग सवार थे, जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं दूसरा व्यक्ति बुरी तरीके से जख्मी बताया जा रहा है। घायल युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा भेजा गया। मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक ग्राम पंचायत अकलवारा के निवासी बताए जा रहे हैं। देवघर पुलिस चौकी के एएसआई गोकर्ण वर्मा ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद दो पहिया वाहन एवं बोलेरो पिकअप को जप्त कर लिया है।


अन्य पोस्ट