बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 अप्रैल। बीजाभाट मार्ग में सडक़ दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान बेरला ब्लाक के ग्राम मटिया निवासी राजू वर्मा (30) के तौर पर किया गया है। पुलिस ने परिजन की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा बेरला मार्ग में ग्राम बाीजाभाट के पूर्व बीती रात बाइक सवार युवक राजू वर्मा ग्राम मटिया निवासी को अज्ञात वाहन चालक द्वारा लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए ठोकर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। उपचार के लिए लाए गए युवक को जांच के पश्चात डाक्टर ने मौत होना बताया। शव का रविवार को पीएम किया गया। पुलिस ने प्रार्थी अश्वनी वर्मा (52) मटिया थाना बेमेतरा की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक धारा-304ए, भादवि.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


