बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 अप्रैल। तेज आंधी तूफान से विद्युत पोल के टूट जाने की वजह से बिजली सप्लाई बंद होने के कारण बेमेतरा पेयजल समूह योजना के लिए सप्लाई किया जाने वाले मिठा पानी की आपूर्ति बंद है। पेयजल सप्लाई बंद होने के कारण बीते दो दिनों से 57 गांवो के हजारों लोगों को पेयजल व दैनिक उपयोग के लिए जरूरी पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है।
जानकारी हो कि बेमेतरा ब्लाक के खारा प्रभावित गांव में मीठा पानी सप्लाई के लिए बेमेतरा पेयजल योजना संचालित किया जा रहा है। योजना के तहत ग्राम अमोरा प्लांट में शिवनाथ नदी में एनीकेट के पास बने इंटेकवेल से पानी आपूर्ति होने के बाद फिल्टर कर पाइप लाइन के माध्यम से गांवो में बने पानी टंकियों तक पानी पहुंचाया जाता है फिर गांव की टंकी से संबधित लोगों के लिए पानी सप्लाई होता है। अमोरा प्लांट में बिजली सप्लाई कोाबिया फिडर से होते रहा है पर बीते शुक्रवार की रात में आये तेज आंधी-तूफान से कोबिया से ग्राम बीजाभाट तक लगाया गया विद्युत पोल के टूट जाने की वजह से प्लांट तक बिजली आपूर्ति ठप्प हो गया है। बिजली सप्लाई नहीं होने के कारण अमोरा का फिल्टर यूनिट पूरी तरह बंद है जिसकी वजह से शिवनाथ से आये पानी फिल्टर नहीं हो पा रहा है। दूसरी तरफ गांव में फिल्टर पानी का सप्लाई बंद है।
57 गांवों के 61 पानी टंकियों में पानी सप्लाई नहीं
बेमेतरा समूह पेयजल योजना के तहत आने वाले 57 गांवों में 54 नया व 7 पुराने पानी टंकियो में प्लांट से आये फिल्टर पानी को भरा जाता है। जहां से करीब 5 हजार से अधिक नल कनेक्शन के माध्यम से घरों तक पानी पहुंचता है। लोलेसरा जोन से जुडे लोलेसरा, बैजी, गांगपुर, सिरवाबांधा, बहुनवागांव, करचुवा, खंडसरा, रायखेड़ा और धनाडीह समेत अन्य गांव में सप्लाई बंद है। इसी तरह सेमरिया जोन के तहत आने वाले ग्राम, व समेत योजना से जुड़े गांवों में भी मीठा पानी नहीं पहुंच पा रहा है। पीने के लिए पानी के नहीं पहुचने की वजह से ग्रामीण क्षेत्र के रहवासी परेशान हो रहे हैं।
बिजली सप्लाई नहीं होने से पानी टंकी दो दिनों से सूखा
फिल्टर प्लांट से सप्लाई किया जाना वाला पानी टंकी तक नहीं पहुच रहा है जिसकी वजह से पानी टंकिया भी खाली हो चुकी है। जिला मुख्यालय के आसपास के गांवों में पड़ताल किये जाने से जो बाते सामने आयी है उसके अनुसार दैनिक उपयोग के अलावा लोगों को चाय, दाल बनाने व पीने के लिए फिल्टर पानी की रोजाना जरूरत पड़ती है। ऐसे में जिला मुख्यालय के आसपास के गांव के लोग बेमेतरा आकर बेमेतरा शहर योजना के तहत सप्लाइ किये जाने वाला पानी लेकर जाते हैं या फिर बाजार से ले रहे हैं। बीते दो दिनों से इन गांवो में इसी तरह की स्थिति होने की जानकारी ग्रामीणों ने दी है।
योजना का नाम- बेेमेतरा समूह पेयजल योजना, फिल्टर प्लांट- ग्राम अमोरा,
योजना के तहत बने पानी टंकियों की संख्या- 61, योजना का लांभाविंत गांवों की संख्या- 57 है।
दो दिनों से बांध का पानी ला रहे हैं ग्रामाीण
जिला मुख्यालय से 5 किमी दूर ग्राम सिरवाबांधा के ग्रामीण सूबेचंद कोशले, मोहन, मानसिंह यादव, लालाराम निर्मलकर ने बताया कि गांव में दो दिन से मीठा पानी का सप्लाई बंद है, जिसकी वजह से गांव के करीब के बांध का पानी लाते है और दैनिक उपयोग कर रहे हैं। खेलावन भारती ने बताया कि आज भी सप्लाई बंद था जिसकी वजह से ड्रम में भरकर करीब 3 बार बांध से पानी लाये हैं। पता करने पर ग्राम बीजाभाट से अमोरा के बीच विद्युत पोल टुटने की वजह से प्लांट बंद होना बताये है।
बेमेतरा समूह पेयजल योजना प्रभारी पंकज जैन ने बताया कि विद्युत लाइन का पोल टूट जाने के कारण सप्लाई प्रभावित था। जल्द ही दुरुस्त कर पेयजल आपूर्ति प्रारंभ किया जाएगा।


