बेमेतरा

अभ्यास शाला का चयन पीएमश्री स्कूल के लिए किया
03-Apr-2023 2:31 PM
अभ्यास शाला का चयन पीएमश्री स्कूल के लिए किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 अप्रैल।
जिला में 5 पीएमश्री स्कूल प्रारंभ करने की स्वीकृति केन्द्र सरकार से मिली है। 5 स्वीकृत स्कूल में एक बेमेतरा शहर, बेमेतरा, साजा बेरला व नवागढ़ ब्लाक से एक-एक स्कूल का चयन किया गया है। स्टेट से जारी सूची में इन स्कूलों को शामिल किया गया है।

जानकारी हो कि स्टेट द्वारा जिले में पीएमश्री स्कूलों का चयन प्रकिया के तहत पीएमश्री जिला स्तरीय समिति से अनुमोदन के बाद स्कूलो के लिए प्रस्ताव मंगाया गया था। जिसके बाद प्रस्ताव तैयार किया जिसमें जिला मुख्यालय के आलावा बेमेतरा ब्लाक से उधरा, कुसमी, बालसमुन्द, बेरला ब्लाक से सरदा, पाहंदा, पतोरा, नवागढ़ ब्लाक के अमलडीहा, अमोरा बोरतरा एवं साजा ब्लाक के ग्राम धोटवानी, महीदही, चेचानमेटा की सूची को प्रस्तुत किया गया था।

जिला स्तर की समिति से प्राप्त प्रस्ताव के बाद प्रदेश भर की सूची केन्द्रीय स्कूल शिक्षा मंत्रालय को प्रस्तुत किया गया था। जहां से स्कूलों को चिन्हित किया गया है। अब स्टेट स्तर पर प्रदेश भर से चयनित पीएमश्री स्कूलों की सूची जारी किया है। सूची में बेमेतरा जिले के 5 प्राथमिक स्कूलों का चयन हुआ है। चयनित स्कूलों में बेमेतरा नगर पालिका क्षेत्र के अभ्यास शाला बेेमेतरा, बेेमेतरा ब्लाक के ग्राम उधरा, बेरला ब्लाक के ग्राम सरदा, नवागढ़ ब्लाक के ग्राम अमोरा, साजा ब्लाक के ग्राम धोटवानी को प्रदेश भर के चयनित 211 स्कूलों में शामिल किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि जिले के पांच स्कूलों का चयन पीएमश्री स्कूल के लिए केंद्रीय स्कूल शिक्षा मंत्रालय द्वारा किया गया है।
 


अन्य पोस्ट