बेमेतरा

साहू समाज की एकजुटता सभी समाज के लिए प्रेणादायक-छाबड़ा
02-Apr-2023 8:50 PM
साहू समाज की एकजुटता सभी समाज के लिए प्रेणादायक-छाबड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 2 अप्रैल।  बहेरघट में अयोजित भक्त माता कर्मा जयंती एवं भूमिपूजन समारोह में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। भक्त माता कर्मा मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना किया। इस दौरान साहू समाज सामुदायिक भवन निर्माण लागत 6.50 लाख के विकास कार्य का नारियल तोड़ भूमिपूजन किया। 

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में सभी समाज के लोगों के विकास की दिशा में कार्य किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ी परम्परा, संस्कृति, धरोहरों को सहेजने और आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश के विकास में साहू समाज का बढ़ा योगदान है। हमारे मन में अटूट विश्वास, श्रद्धा और समर्पण है, तो कोई भी ऐसा लक्ष्य नहीं है। जिसे हासिल ना किया जा सके। भक्त माता कर्मा ने यह साबित किया कि भक्त की श्रद्धा में यह शक्ति है कि भगवान को भी प्रकट होने पर विवश कर दे, भक्त माता कर्मा ने हमें प्रेम, भक्ति भाव, करुणा और मानव सेवा का पाठ पढ़ाया है।

इस अवसर पर छोटे लाल साहू, शकुंतला मंगत साहू, टीआर साहू, कविता साहू, दीपेश ने भी सभा को संबोधित किया। साथ ही प्रवीण शर्मा पूर्व सरपंच, छगन साहू अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति उपस्थित थे।

मनोज शर्मा सभापति, सहदेव साहू सरपंच सलधा, दिलहरन साहू सरपंच खामहरिया, डेलिराम साहू सरपंच, धनेस्वरी साहू सरपंच, छोटू राम साहू सरपंच, शत्रुहन साहू, थुकेल साहू, जगरखन साहू, मोहित साहू,रामबिलास निषाद, दिलीप शर्मा, लक्की शर्मा, भागीरथी साहू,रोहित साहू आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट