बेमेतरा

कोरोना मुक्त हो चुके जिले में पांच माह बाद मिले 3 पॉजिटिव
01-Apr-2023 7:48 PM
कोरोना मुक्त हो चुके जिले में पांच माह बाद मिले 3 पॉजिटिव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 अप्रैल। 
जिले के तीन लोगों का सैंपल जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। मिले मरीजो में से 26 वर्षीय युवक को रायपुर में एनटीजन जांच में पॉजिटिव होना पाया गया था। वहीं ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली दो महिलाओं की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आया है।

जानकारी हो कि बीते वर्ष 17 नवंबर को जिला पूरी तरह कोरोना मुक्त हो चुका था। उक्त तिथि में जिला के अंतिम पॉजिटिव मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हुआ था। कोरोना मुक्त होने के 5 माह 15 दिन बाद जिले में दो दिन में तीन पॉजिटिव मरीज की पहचान सैंपल जांच में हुआ है। जिसमें से बेमेतरा निवासी 26 वर्षीय युवक का सैंपल का एनटीजन जांच रायपुर में किया गया, जिसमें पॉजिटिव होना पाया गया था। अन्य दो मरीज बेमेतरा ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र की महिला है जिनका आरटीपीसीआर टेस्ट खंडसरा स्वास्थ्य केन्द्र में 31 मार्च को किया गया है। जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आया है। दूसरी तरफ आईसीएमआर पोर्टल के अनुसार जिले में चार एक्टिव मरीज है। सभी मरीज बेमेतरा विकासखंड क्षेत्र के है।

बरहहाल विभाग द्वारा आम जनता में जन जागरूकता की सलाह दी गयी। जैसे आपस में उचित दूरी रखें, सार्वजनिक स्थानों पर एक-दूसरे से 2 गज की दूरी बनाकर रखें एवं अपनी आंख, नाक व मुंह को बेवजह छूने से बचें। अपने हाथों को नियमित रूप से और अच्छे से धोये, सार्वजनिक स्थानों पर न थूके, भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचनें की सलाह दी गई।

आगे की कार्रवाई के बारे में विभाग ने साधी चुप्पी 
पांच महीने बाद जिले में सामने आये पॉजिटिव मरीजों के पाये जाने के बाद जिला मुख्यालय व ग्रामीण क्षेत्रो में मरीजों के रहवासी इलाके के आसपास व संपर्क में आये लोगों की जांच को लेकर स्वास्थ्य विभाग की किसी प्रकार की गतिविधि सामने नहीं आई है। आलम ये हैं कि ब्लाक के जिम्मेदार बीएमओ डॉ. शरद कोहाड़े ने फोन तक रिसीव नहीं किया। वहीं सीएचएमओ डॉ. जी एल टंडन द्वारा पूर्व में केवल एक मरीज होने की बात कही गई फिर जानकारी जुटाने के बाद तीन पॉजिटिव मरीज होने की पुष्टि किया गया। 

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मरीजों के होम आईसोलेशन में होने या फिर हस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती है इसे लेकर कुछ नहीं बता पा रहे हैं।


अन्य पोस्ट