बेमेतरा

श्रीराम की प्रतिमा स्थापना कर की महाआरती, भक्त हुए शामिल
31-Mar-2023 3:12 PM
श्रीराम की प्रतिमा स्थापना कर की महाआरती, भक्त हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 31 मार्च।
रामनवमी के अवसर पर मां भद्रकाली मंदिर प्रांगण में विधि विधान प्रभु श्री राम के प्रतिमा की स्थापना की गई। इस अवसर पर रामजन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में प्रभु श्री राम की महाआरती उतारी गई। आचार्य कमलेश तिवारी के मार्गदर्शन में शाम 7 बजे महाआरती हुई।

इस दौरान समिति के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में राम भक्त शामिल हुए। इस दौरान भगवान श्री राम के जयकारे से माहौल राममय हो गया । इसके बाद भक्तों को महाप्रसाद का वितरण किया गया। आरती में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा, किसान नेता योगेश तिवारी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष आदित्य राजपूत समेत अन्य जनप्रतिनिधि व नागरिक शामिल हुए।

इस अवसर पर अमरिका निर्मलकर, शत्रुहन साहू, प्रणीष रजक, दिनेश सिन्हा, ललित विश्वकर्मा, मनोज शर्मा, बसंत राजपूत, मनीष छाबड़ा विकास तंबोली, राजेश शर्मा, नीतू कोठारी, प्रकाश सीतलानी, अनिल मखीजा, राजू गोविंदानी, रोशन दत्ता, मनीष सिंह, प्रकाश साहू, कमल, मनोज देवांगन, सोनू राजपूत समेत बड़ी संख्या में राम भक्त शामिल हुए।

विधायक ने कहा कि प्रभु श्री राम का जीवन हमें भाईचारा की शिक्षा देता है, एक ओर जहां लक्ष्मण ने 14 साल भाई राम के साथ वनवास किया, वहीं दूसरे भाई कैकेयी के पुत्र श्री भरत ने राजगद्दी के अवसर को ठुकरा दिया।

रामायण का प्रत्येक चरित्र भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, हनुमान, सुमित्रा सभी नि:स्वार्थ भाव से त्याग, समर्पण बलिदान एवं अनन्य भक्ति की शिक्षा देते हैं। रामायण का प्रत्येक पात्र हमे बेहतर जीवन जीने का मार्ग बताता है। प्रभु श्री राम के जीवन से सबसे बड़ी सीख, बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत है। बुराई कितनी भी शक्तिशाली क्यों ना हो लेकिन अच्छी नियत एवं गुणों के कारण सच्चाई की ही जीत होती है।
 


अन्य पोस्ट