बेमेतरा

पीएम किसान सम्मान निधि के अपात्र 67 हजार किसानों में से केवल 212 से वसूली
04-Mar-2023 2:49 PM
पीएम किसान सम्मान निधि के अपात्र 67 हजार किसानों में से केवल 212 से वसूली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 मार्च।
जिले में पीएम सम्मान निधि के 67 हजार से अधिक अपात्र हितग्राहियों से 71 करोड़ की राशि वसूल किया जाना है। दो साल में कृषि विभाग केवल 15 लाख रूपये वसूल पायी है। जिले के किसान बताकर दीगर प्रदेश के साथ-साथ जमीदार व आईटीआर जमा करने वाले समेत अनेक ऐसे हितग्राहियों ने गाइड लाइन के विपरीत जाकर योजना का लाभ उठाया था।

जानकारी हो कि किसानों के हित के लिए केन्द्रीय योजना के तहत किसानों को दिया जाने वाला पीएम सम्मान निधि योजना का अपात्र किसानों ने बेजा लाभ लिया है जिनसे रिककरी की प्रकिया प्रारंभ कर दिया है। जिले में प्रथम चरण के दौरान आईटीआर जमा करने वाले हितग्राहियों से रिकवरी किया जा रहा है। जिले में अभी तक 212 अपात्र हितग्राहियों से 15 लाख रूपये की रिकवरी किया जा चुका है। जिसमें बेमेतरा ब्लाक में 70 अपात्र हितग्राही से 4 लाख 48 हजार की रिकवरी किया गया है। इस ब्लाक में आयकर ब्यौरी दाखिल करने वाले 423 अपात्र हितग्राहियो ने योजना के तहत लगभग 24 लाख का बेजा लाभ लिया है। जिनसे वसूली किया जा रहा है।

दे रहे आधी अधूरी जानकारी
अपात्र किसानों का ब्यैारा को लेकर विभाग के जिम्मेदार केवल पोर्टल में होने के नाम पर हाथ खिंचते नजर आ रहे है। जिले में केवल आईटीआर दाखिल करने वाले अपात्र का ब्यैारा विभाग सामने ला रही पर अन्य तरह के अपात्रों को लेकर जिम्मेदार कुछ नहीं बोल रहे हैं।

आईटीआर जमा करने वालों से ही रिकवरी
विभागीय सूत्रों के अनुसार योजना के तहत लाभ लेने वाले हितग्राहियो के दस्तावेजो का पड़ताल किया गया तब जिले में ऐसे किसानों ने पोर्टल में दर्ज कराकर लाभ लिया है, जो उत्तर प्रदेश, बंगाल, बिहार, एमपी के रहवासी थे। इनके आलावा अन्य जिले याने रायगढ़, कोरिया, दुर्ग, महासमुंद, बिलासपुर, बलौदाबजार व जांजगीर चापा के थे। सभी का खाता को ब्लाक करने के बाद राशि जमा करने के लिए नोटिस जारी किया गया।

सभी को विभिन्न माध्यमों से रकम जमा करने कहा गया था जिसके बाद अब तक केवल आईटीआर दाखिल करने वाले 212 लोगों ने रकम जमा किया है बाकी 67 हजार से अधिक लोगों ने 71 करोड़ की राशि को अब तक दबाये रखा है। तीन साल के दौरान जिले में लाभ लेने वाले हितग्राहियों में सत्र 2019 के दौरान 104798, सत्र 2020 में 65017 और 2021 -22 में 173289 किसान शामिल थे। जिनमे से 67 हजार किसान अपात्र निकले है जिनसे 71 लाख की वसूली किया जाना है।

भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जिले के पंजीकृत कृषकों को पीएम किसान पोर्टल में ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। इस संबंध में जिले के सहायक संचालक कृषि ने बताया कि शासन द्वारा पीएम किसान योजना का लाभ सही पात्र कृषकों को देने एवं फर्जीवाडे को रोकने के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर 2022 के दौरान पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवाईसी अपडेट के लिए आप्शन दे दिया गया था। ई-केवाईसी करवाने के लिए पंजीकृत कृषक स्वयं पीएम किसान पोर्टल में जाकर आधार कार्ड नंबर का सत्यापन करने के साथ ही लोक सेवा केन्द्र ,ग्रामीण च्वाईस सेंटर के माध्यम से भी सत्यापन करने कहा गया।

शासन द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि तक आधार कार्ड नंबर का सत्यापन ई-केवाईसी कराने वाले किसानो को ही पीएम किसान सम्मान निधि का आने वाला किस्त की बध्यता होने के बाद गफलत करने वाले पीछे हटे थे। अब पोर्टल में किसानों का आधारकार्ड, खाता नंबर, खसरा का पीडीएफ के साथ अपडेट कराया गया है।

ब्लॉक प्रभारी डॉ. श्यामलाल साहू ने बताया कि अभी आयकर वाले अपात्र किसानो से रिकवरी किया जा रहा है। आने वाले दिनों में जमा करने में हाथ खींचने वालों से राजस्व विभाग की मदद लेकर तहसीलदारो से रिकवरी कराया जायेगा। बहरहाल करोड़ों की राशि डाकरने वाले अपात्र किसानो से रिकवरी की दिशा में कदम बढ़ाया जा रहा है जिससे फर्जी किसानों की मुसीबत बढ सकती है।

प्रभारी उपसंचालक कृषि एमडी डड़सेना ने कहा कि
पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वाले किसानों से रिकवरी किया जा रहा है। राजस्व विभाग की मदद ली जा रही है। अभी केवल 15 लाख की रिकवरी हुआ है।


अन्य पोस्ट