बेमेतरा

विधायक कार्यालय घेरने पहुंचे भाजपाइयों को 200 मीटर पहले ही बेरिकेट्स लगाकर रोका
03-Mar-2023 3:57 PM
विधायक कार्यालय घेरने पहुंचे भाजपाइयों को 200 मीटर पहले ही बेरिकेट्स लगाकर रोका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 मार्च।
मुख्यालय में गुरूवार को भाजपा द्वारा मोर आवास मोर अधिकार दिलाने के लिए सभा का आयोजन कर विधायक कार्यालय के घेराव के लिए जंगी रैली निकाला गया भाजपाइयों को कार्यालय पहुंचने में से 200 मीटर पहले ही वेरी गैस लगाकर रोक दिया गया जिला मुख्यालय में गुरुवार को मोर आवास मोदी कार्य को लेकर भाजपा दर प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान किसान भवन के सामने सभा को दुर्ग सांसद विजय बघेल, पूर्व सांसद लखनलाल साहू जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ,पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, अवधेश चंदेल, राजेंद्र शर्मा ,अजय तिवारी, विजय सिन्हा सहित अन्य पदाधिकारियों ने संबोधित किया सभा में बेमेतरा साजा बिरला नगर के हजारों कार्यकर्ताओं अधिकारी पदाधिकारी पहुंचे थे।

आवास योजना का लाभ नहीं देने और स्थानीय मुद्दों को सामने लाया 
किसान भवन के पास आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने अपने संबोधन में गरीब व जरूरत मंदो के लिए स्वीकृत किए गए पीएम आवास योजना की राशि को लेकर जारी करने में कई जा रही कोताही को लेकर राज्य सरकार को कोसा। 
रीना साहू ने कहा कि स्वीकृति के बाद घर तोड़ चुके लोग घर विहीन हो चुके हैं। विकास घर दीवान ने कहा कि आने वाले समय में भाजपा का सरकार बनना तय है बीते साडे 4 साल के काम को समझे और विरोध करें। पूर्व विधायक अवधेश चंदेल ने कहा कि हम भिक नहीं अधिकार

मांग रहे हैं जनता को कमजोर समझने का भूल ना करें ताकत को समझे हम जनता के साथ हैं आंदोलन करते रहेंगे। 

पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि धान का 2800 का दाम देने का दावा करने वाली सरकार सीना ठोककर बताएं कि इसमें केंद्र का राशि है कि नहीं है। जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने कहा कि अपने लिए महल बना रहे हैं और गरीबों का आवास का पैसा नहीं दे रहे हैं। सरकार सांसद विजय बघेल ने अपने संबोधन में आवास योजना और सरकार के कामकाज को लेकर सरकार की आलोचना किया। संबोधन करीब 4 घंटे तक सभी सभा स्थल पर वक्ताओं ने शराब बिक्री, मुरम खनन, नगर विकास, स्वच्छता समेंत अनेक स्थानीय मुद्दों को भी सामने लाया।

जिला मुख्यालय में हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान जिला भर के भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारि पहुँचे थे।जिसमें महिलाओं की सहभागिता भारी संख्या में रही।

 


अन्य पोस्ट