बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 2 मार्च। विकास खंड नवागढ़ में जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा अरविंद मिश्रा की अध्यक्षता में सुघ्घर पढ़वईया कार्य क्रम के क्रियान्वयन के लिये 154 प्रधान पाठक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों को विस्तार से अवगत कराया। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षक के कार्य से ही उनका पहचान बनता है। सभी शिक्षकों को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुस्तक प्रफुल्लित मन को अवश्य पढऩा चाहिए। सभी विद्यालयों को इस कार्यक्रम में न्यूनतम अधिगम स्तर को प्राप्त करना है। थर्ड पार्टी आकलन दल को आमंत्रित करने के आवश्यक निर्देश व मार्गदर्शन प्रदान किए गए ।
डाइट के प्राचार्य जेके घृतलहरे ने कहा कि 98 प्रतिशत उपस्थिति आंकलन के लिए अनिवार्य है जिस दिन थर्ड पार्टी आंकलन दल आते हैं। उस दिन बच्चों का ठहराव बनाए रखें। सीजी स्कूल डॉटसीजी में 100 प्रतिशत पंजीयन और ग्रूप में पंजीयन हो और सक्रिय रहने के सुझाव दिए। जी एल खुटियारे जिला अकादमिक नोडल ने बताया कि इस योजना के क्या-क्या कार्य है।
एमआईएस प्रशासक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जिला नोडल अधिकारी खिरावन वर्मा ने इस कार्यक्रम में कक्षावार विषय वार न्यूनतम दक्षता की जानकारी विस्तार पूर्वक बताया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में 154 प्रधान पाठकों को सुग्घर पढ़वईया महत्वपूर्ण योजना के बारे में सविस्तार जानकारी प्रदान किया गया। इस बैठक में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट से ब्लॉक प्रभारी तुकाराम साहू और राजकुमार वर्मा व्याख्याता उपस्थित थे।


