बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 मार्च। जिले में शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा के मार्गदर्शन में 28 फरवरी से 31 मार्च तक किया जा रहा है। शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गणेश लाल टंडन द्वारा स्व. चेतन सिंह वर्मा मातृ एवं शिशु अस्पताल में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. एस.आर. चुरेन्द्र, डॉ. दीपक निराला, शिशु रोग विशेषज्ञ, रेखा कविलास, नर्सिंग स्टाफ, धनिष्ठा, टीकाकर्मी, देवेन्द्र नामदेव, कार्यालय सहायक टीकाकरण, उषा साहू, मितानिन प्रशिक्षक शहरी मितानिन एवं गर्भवती व शिशुवती माताएं लक्ष्यित आयु वर्ग के बच्चें उपस्थित थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने उपस्थित बच्चों को विटामिन ए सिरप की खुराक पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सिविल सर्जन व शिशु रोग विशेषज्ञ द्वारा उपस्थित लक्ष्यित आयु वर्ग के बच्चों को एक-एक कर विटामिन ए सिरप की खुराक पिलाया गया।
अभियान के दौरान शिशु स्वास्थ्य संवर्धन से संबंधित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गतिविधियों का सफल संचालन व सेवाओं की प्रदायगी का सुदृढ़ीकरण किया जायेगा। यह सेवाएं अभियान के दौरान गंभीर कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन करते हुए उन्हे पोषण पुनर्वास केन्द्र जिला चिकित्सालय बेमेतरा में पोषण आहार की प्रदायगी सहित संक्रमण के उपचार के लिउ भर्ती किया जायेगा। इसके साथ ही गर्भवती माताओं की जांच एवं बच्चों का टीकाकरण नियमित रूप से किया जायेगा। शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा समस्त स्वास्थ्य सेवायें नि:शुल्क प्रदाय की जावेगी।


