बेमेतरा

जनचौपाल में मांग, शिकायत, समस्याओं के 59 आवेदन
28-Feb-2023 3:58 PM
जनचौपाल में मांग, शिकायत, समस्याओं के 59 आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 28 फरवरी।
जिला कार्यालय परिसर के दृष्टि-सभाकक्ष में आयोजित जनचौपाल में कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने शहरी सहित दूर-दराज के गांवों से आये युवाओं, दिव्यांगों, किसानों की मांग एवं शिकायत से संबंधित समस्याएं सुनी। सोमवार को आयोजित जनचौपाल में मांग, शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 59 आवेदन मिले।

जनचौपाल में तहसील नांदघाट निवासी टिकेश कुमार साहू ने वाहन दुर्घटना में हुए आकस्मिक मृत्यु होने से आर्थिक सहायता प्रदान करने के संबंध में, तहसील बेमेतरा के ग्राम मुरकी निवासी नारायण प्रसाद खुटले ने मुद्रा लोन दिलाने के संबंध में, ग्राम पंचायत डगनिया सरपंच मोतिम राम साहू द्वारा गांव के मुक्तिधाम में प्रतीक्षालय निर्माण के लिए स्वीकृति के संबंध में आवेदन दिए।  ग्राम पंचायत उमरावनगर निवासी रामबिलास ने दिव्यांग पेंशन व श्रवण यंत्र दिलाये जाने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील थानखम्हरिया के ग्राम नवागांवकला निवासी कृष्णा मरार द्वारा बैटरी सायकल दिलाने के संबंध में आवेदन दिया गया। तहसील साजा के नगर पंचायत परपोड़ी निवासी जागेश्वर गोस्वामी ने परपोड़ी भटगांव जलाशय एवं चारभाठा जलाशय में डूबान भूमि की राशि (मुआवजा) का भुगतान के संबंध में आवेदन दिया। 
 ग्राम कांचरी के सरपंच एवं सचिव ने कांचरी में पानी टंकी निर्माण व शमशान घाट में शेड निर्माण व बोर खनन के लिए स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में, शास.प्रा.शाला हरदास के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने हरदास स्कूल परिसर की भूमि में गांव के एक व्यक्ति द्वारा अपनी भूमि बताकर अवैध निर्माण किये जाने के संबंध में कार्रवाई किए जाने के लिए आवेदन दिया। आबादी पट्टा देने हेतु, बिजली बिल में छूट प्रदान करने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिलाने, शौचालय निर्माण की राशि प्रदाय करने, नामांतरण करने, सीमांकन करने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने और आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने सहित अन्य समस्याओं को लेकर लोगों ने आवेदन दिया। 

जनचौपाल कार्यक्रम में कलेक्टर ने नागरिकों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुनने के साथ ही उन्हें निराकृत करने का आश्वासन दिया।

 


अन्य पोस्ट