बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 28 फरवरी। नगर पालिका क्षेत्र में 7 करोड़ 80 लाख की लागत से ऑडिटोरियम भवन का निर्माण होगा। सोमवार को बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। ऑडिटोरियम में एक साथ 500 लोगों की बैठने की व्यवस्था होगी। विधायक जिला मुख्यालय में विभिन्न आयोजनों के लिए एक ऑडिटोरियम की आवश्यकता को देखते हुए लगातार मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री से मांग की जा रही थी।
विधायक के प्रयासों की बदौलत, मुख्यमंत्री के बेमेतरा आगमन पर उनके द्वारा बेमेतरा शहर में भव्य ऑडिटोरियम निर्माण की घोषणा की गई थी। जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के पश्चात विधायक ने इस कार्य का भूमि पूजन किया है। इस अवसर पर बेमेतरा विधायक ने कहा कि ऑडिटोरियम के निर्माण से जिला मुख्यालय में होने वाले विभिन्न आयोजनों को बेहतर तरीके से किया जा सकेगा। साथ ही व्यवस्थित बैठक व्यवस्था का भी इंतजाम होगा।
भविष्य में बेमेतरा की जनता को अपने कार्यक्रम का ऑडिशन देने के लिए दूसरे शहरों के ऑडिटोरियम पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। बेमेतरा शहर में अपना ऑडिटोरियम होगा। जहां विभिन्न कार्य शालाओं का भी आयोजन किया जा सकेगा।
नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला मंगत साहू ने कहा कि विधायक आशीष छाबड़ा अपने कार्यकाल के प्रारंभ से ही बेमेतरा शहर को सजाने में लगे हुए हैं। उस कड़ी में यह मील का पत्थर साबित होगा।
इस अवसर पर बंसी पटेल, सुमन गोस्वामी, मनोज शर्मा, रश्मि फणेंन्द्र मिश्रा, रानी सेन, रूबी सलूजा, भूपेंद्र उपाध्याय सीएमओ, जोगेंदर छाबड़ा, संजय मोटवानी, ध्रुव रजक, राम ठाकुर, सीताराम यदु, निर्मल सिंह, दयासिंह वर्मा, मौजीराम साहू, राजू साहू, राकेश वर्मा, देवा गर्ग, बबलू जनार्दन, अजयराज सेन आदि उपस्थित थे।


