बेमेतरा

बकाए राशि को लेकर दो पक्षों में मारपीट
28-Feb-2023 3:24 PM
बकाए राशि को लेकर दो पक्षों में मारपीट

बेमेतरा, 28 फरवरी। शहर के बाजार पारा में 500 रूपये के बकाया को लेकर दो पक्ष के बीच चाकू व लाठी डंडे से मारपीट हुआ। दोनों पक्ष के लोगों ने थाना पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार नगर के बाजार पारा में दो पक्ष के बीच नगद रकम बकाया और पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद दोनो पक्ष ने एक-दूसरे के साथ जमकर मारपीट किया। एक पक्ष के प्रार्थी यशपाल पिता सोनूराम श्रीवास वार्ड 19 निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 500 रूपया बकाया राशि को लेकर आरोपी रिजवान कुरैशी व अन्य साथियों द्वारा एकराय होकर गाली-गलौज कर जान से मारने धमकी देते हुए डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने तीनों पर धारा-294, 506, 323,भादवि.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। वहीं दूसरे पक्ष के प्रार्थी रिजवान पिता बिलाल कुरैशी वार्ड 21 ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी राहित रजक व अन्य साथी द्वारा पुरानी रंजिश में एकराय होकर गाली-गलौज कर जान से मारने धमकी देकर डंडा व चाकू से मारपीट कर घायल करने की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 323, भादवि.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


अन्य पोस्ट