बेमेतरा

झांसी की रानी बनकर आंबा कार्यकताओं ने निकाली बाइक रैली
28-Feb-2023 2:51 PM
झांसी की रानी बनकर आंबा कार्यकताओं ने निकाली बाइक रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 28 फरवरी।
मुख्यालय में तहसील कार्यालय के सामने बीते 22 दिनों से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान सोमवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कल्याण संघ द्वारा अपने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में बाइक रैली निकालकर सरकार के खिलाफ में विरोध प्रदर्शन किया। अपने मांगों को लेकर अड़े आंदोलनकारियों में विद्या जैन झांसी की रानी बनी थी। रैली धरना स्थल से प्रताप चौक, सिग्नल चौक, वापस जयस्तंभ चौक पहुंची जिसमे 1 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका शामिल हुई।

बीते 6 फरवरी से लगातार अलग-अलग रूख दिखाते हुए आंदोलन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने 6 सूत्रीय मांगों को पूरा नहीं होने से सरकार के खिलाफ भारी नाराजगी जाहिर किया है। कांग्रेस सरकार द्वारा घोषणा पत्र में किए गए वायदे को पूरा करने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सोमवार को प्रदर्शन किया गया। इस दौरान महिला पुलिस का अमला तैनात किया गया था। हड़ताल के कारण राज्य व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाएं प्रभावित हो रही है। जिसमें मुख्य रुप से प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, पोषण आहार योजना, सुपोषण योजना शामिल है।

शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले में शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम 28 फरवरी से 31 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में आयोजित किया जाएगा। इस अभियान के दौरान शिशु एवं मातृत्व स्वास्थ्य संवर्धन से संबंधित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गतिविधियों का सफल संचालन व सेवाओं की प्रदायगी का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।

शिशु संरक्षण माह के दौरान नियमित टीकाकरण के साथ साथ मुख्य रूप से दी जाने वाली सेवायें जैसे की 0-5 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण, विटामिन सिरप 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को 6-6 माह के अंतराल में दिया जाएगा, आयरन की सिरप, कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती किया जाएगा। गर्भवती माता, शिशुवती माताओं की जांच, टी.डी. इंजेक्शन लगाकर आयरन की बड़ी गोली का वितरण किया जाएगा। जिले में कुल बच्चों की जनसंख्या 9 लाख 42 हजार 284 है, जिसमें 09 माह से 05 वर्ष तक के 80 हजार 094 बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी। तथा 6 माह से 5 वर्ष तक के 84 हजार 806 बच्चों को आयरन सिरप प्रदाय किया जायेगा। जिसे सप्ताह में दो बार पिलाए जाने के लिए पालकों को सत्र स्थल पर जानकारी दी जाएगी।


अन्य पोस्ट