बेमेतरा

वाहन की ठोकर से बाइक चालक की मौत, एक घायल
27-Feb-2023 2:44 PM
वाहन की ठोकर से बाइक चालक की मौत, एक घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 फरवरी।
नेशनल हाईवे में जिला मुख्यालय से 24 किमी दूर ग्राम ओडिया में बाइक सवार युवक का सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई। युवक के साथ बैठा अन्य युवक हादसे में घायल हो गया। बाइक को ठोकर मारने वाला वाहन चालक फरार है जिसके खिलाफ बेमेतरा थाना में धारा 304 अ के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार बेमेतरा कवर्धा मार्ग में ग्राम ओडिया के पास बिती रात अज्ञात वाहन की ठोकर से बेेमेतरा की ओर से कवर्धा की ओर जा रहे बाइक को अज्ञात वाहन चालक ने लपरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दिया जिससे बाइक चला रहे युवक की मौत हो गयी। वहीं एक अन्य युवक घायल हो गया। मृतक की पहचान संजय ध्रुव (30) कोलिहा नवागाव कबीरधाम जिला निवासी व घायल युवक की पहचान नीलकंठ यादव कोलिहा नवागांव निवासी के तौर पर किया गया है।

राहगीरों ने की मदद
हादसे के बाद दोनों को लोगों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने जिला अस्पताल रवाना किया गया। जहां पर संजय की मौत होने पर शव को मरचुरी में रखा गया। वहीं घायल युवक को उपचार के लिए भर्ती किया। हादसे की खबर पाकर मृतक के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच चुुके थे जिनके द्वारा शनिवार को थाना पहुंचकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध कायम कराया गया। पुलिस ने परिजन प्रार्थी परदेशी धुव पिता नारायण कोलिहा नवागांव जिला कबीरधाम की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी वाहन चालक पर धारा- 279, 337, 304ए, भादवि.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
 


अन्य पोस्ट