बेमेतरा

विवाहिता पानी टंकी से कूदी, गंभीर
26-Feb-2023 2:53 PM
विवाहिता पानी टंकी से कूदी, गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 26 फरवरी।
शनिवार की शाम शहर के किसान भवन के पास स्थित पानी टंकी में 22 वर्षीय विवाहिता के चढ़ कर कूदने से हडक़ंप मच गया। उसको जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे रायपुर भेज दिया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार महिला विवाहित है। करीब साल भर से अपने मायका भोईनाभाठा में निवास कर रही हंै। उसका विवाह 2 साल पहले धमतरी के पास हुआ है। शनिवार को शाम करीब 4.25 बजे वह किसान भवन के पास स्थित पानी टंकी में चढ़ गई। उसके पानी टंकी में चढ़ते ही मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इक_ा हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों की समझाश के बावजूद नहीं मानी

प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा महिला को समझाने का काफी प्रयास किया गया। इस दौरान कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी गई । काफी समझाइश के बाद भी वह नहीं मानी और शाम करीब 4.45 बजे पानी टंकी से कूद गई। पचास फीट ऊंची पानी टंकी से कूदने के कारण उसके चेहरे, कंधे समेत अन्य अंदरूनी चोट आई है। गंभीर हालत में रेफर करने के कारण उसका बयान दर्ज नहीं हो पाया है।

नहीं हो सका बयान दर्ज

मौके पर उपस्थित लोगों के द्वारा महिला को बचाने का काफी प्रयास किया गया। इस दौरान लोगों ने कंबल के सहारे उसको बचाने का प्रयास किया। युवती के माता-पिता गिरौदपुरी धाम गए हुए थे। पुलिस के द्वारा उन्हें घटना की सूचना देने के प्रयास किए जा रहे हैं।
जिला अस्पताल पहुंचे महिला के रिश्तेदार ने विवाह के संबंध में जानकारी होने से इंकार कर दिया। पानी टंकी से कूदने के कारण अज्ञात हैं।
 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला की बड़ी बहन ने भी पानी टंकी से कूद कर जान दी थी। इस मामले में पति को जेल भेजा गया था।
 


अन्य पोस्ट