बेमेतरा

मालवाहक ने दोपहिया को मारी ठोकर, एक की मौत
23-Feb-2023 3:14 PM
मालवाहक ने दोपहिया को मारी ठोकर, एक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 फरवरी।
नेशनल हाईवे में एक और सडक़ हादसे में अधेड़ की मौत हो गयी। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए रायपुर मेकाहरा रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिला मुख्यालय से 6 किमी दूर गुनरबोड़ उपजेल के पास माल वाहक वाहन की ठोकर से घायल डिहुल माकन्डेय व उसके साथी संतोष कुमार को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद संतोष को रायपुर रेफर किया गया था।

बुधवार को उपचार के दौरान डिहुल की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए सरकारी अस्पताल के मरचुरी रवाना किया। जहा पर शव का पीएम करने के बाद परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने मृतक के परिजन मुकेश कुमार की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 304 अ व अन्य धाराओं तहत अपराध दर्ज किया है।

प्रार्थी ने प्रकरण दर्ज कराया है कि ग्राम जेवरी निवासी डिहुल मारकण्डे गांव के संतोष डोंडे के साथ अपने दो पहिया वाहन में दोनों ग्राम जेवरा जिला सहकारी बैंक पैसा निकालने गये थे। कि वापसी के दौरान डिहुल मारकण्डे एवं संतोष डोंडे के वाहन को जिला जेल बेमेतरा के पास ग्राम गुनरबोड़ पहुंचा था कि बेमेतरा की ओर से आ रहे माल वाहक के चालक ने तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर दो पहिया वाहन को सामने से जबर्दस्त ठोकर मार दी। जिससे दोनों को चोटे पहुंची।
हादसे में डिहूल के सिर, माथा, सिर, पैर तथा संतोष डोंडे के दाढ़ी, पैर में चोटे आयी। दोनों का प्राथमिक उपचार बाद रेफर करने पर निजी अस्पताल बेमेतरा ले जाकर भर्ती कराएं जहां ईलाज के दौरान आज डिहुल मारकण्डे की मौत हो गई।
 


अन्य पोस्ट