बेमेतरा
बेमेतरा, 23 फरवरी। जिला मुुख्यालय में अज्ञात चोरों ने निर्माणाधीन सामुदायिक भवन में निर्माण कार्य के लिए लगाए गए भारी भरकम मिक्सर मशीन व अन्य सामान चोरी कर लिया। सामुदयिक भवन के निर्माण कार्य में जुड़े दो ठेकेदारों ने थाना पहुंचकर चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार वार्ड एक विद्यानगर में निर्माणाधीन देवांगन सामुदायिक भवन में रखे सामानों को चोरी कर लिया। मौके पर मिक्सर मशीन किमत 65 हजार को चोरी कर लिया जिस पर मशीन मालिक प्रार्थी व्यासनारायण डिंडे ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया कि पुरानी मिक्सर मशीन कीमती 65 हजार को चोरी कर ले जाने पर धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पानी पंप चोरी कर ले गया चोर
नगर के विद्यानगर के निर्माणाधीन स्थल पर लगाया गया पंप पाइप, केबलतार, सेंट्रिंग प्लेट कीमत 46 हजार को अज्ञात द्वारा चोरी कर ले जाने पर प्रार्थी नैन दास मानिकपुरी पिता धरम दास डंगनिया सण्डी की रिपोर्ट अज्ञात आरोपी द्वारा प्रार्थी के बोर से धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


