बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 फरवरी। कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने बुधवार को कार्यालय जनपद पंचायत बेमेतरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में चल रहे कार्यों का अवलोकन किया और शीघ्र ही उन कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कार्यालय में पुराने एवं टूटे-फूटे फर्नीचर, दस्तावेजों आदि को नियमानुसार अपलेखन करने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान मनरेगा शाखा में तकनीकी सहायकों से मनरेगा कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और मास्टर रोल का अवलोकन किया। प्रधानमंत्री आवास शाखा में शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में आवास के लिए दिए गए अतिरिक्त स्वीकृति लक्ष्य को शीघ्र ही एमआईएस एंट्री एवं स्वीकृति पूर्ण करने के निर्देश दिए। समाज कल्याण शाखा एवं खाद्य शाखा का भी निरीक्षण किए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जनपद पंचायत कार्यालय में आये नागरिकों से आत्मीय बातचीत कर कार्यालय आने का कारण पूछा। जिसपर नवागांव (खुड़मुड़ी) निवासी चैनदास पात्रे ने बताया कि राशनकार्ड से अपने पुत्री का नाम कटवाने के लिए कार्यालय आया हूं। जिलाधीश ने चैनदास से राशनकार्ड से अपने बेटी का नाम कटवाने का कारण पूछे। चैनदास ने बताया कि उसकी बेटी की शादी हो गई है।
उसका नाम उसके ससुराल के राशन कार्ड में जुड़वाना है, जिसके लिए उसके नाम को नवागांव के राशनकार्ड से कटवाना जरुरी था। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेमेतरा चंद्रप्रकाश पात्रे सहित कार्यालय के स्टाफ उपस्थित थे।


